Latest News

नामदेव छीपा समाज की सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

प्रदीप जैन August 21, 2023, 4:46 pm Technology

सिंगोली। नामदेव छीपा समाज चोखला क्षेत्र बेगूं, मांडलगढ़, बिजोलियाँ, मानपुरा, आकोला, बिगोद, जोजवा, लाडपुरा,सिंगोली, थड़ोद, झांतला, ताल, रतनगढ़ की बैठक 20 अगस्त 2023 रविवार शाम को सिंगोली चारभुजा स्थित नामदेव छीपा समाज की धर्मशाला में समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गंगवाल के मुख्य अतिथि एवं सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष लीलाधर पंड्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई l समाज के पंचो की इस बैठक में चोखला समिति के तत्वाधान में आगामी 23 नवंबर 2023 को सिंगोली चारभुजा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए l बैठक में आवश्यक चर्चा की साथ ही विवाह बंधन में बंधने वाली वधुओं को सामूहिक विवाह समिति की ओर से दिए जाने वाले कन्यादान, प्रचार सामग्री तैयार करने, जोड़ों के पंजीयन हेतु गांव वार सदस्यों का चयन, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 व 23 नवंबर को तीन समय का भोजन देने का निर्णय लिया गया l इस मौके पर चोखला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गंगवाल ने समाज के सभी पंचो को संबोधित करते हुए सामूहिक विवाह के आयोजन को तन मन धन और पूरा समय देकर सफल बनाने की अपील की वहीं सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष लीलाधर पंड्या ने समाज के सभी लोगों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिकाधिक जोड़ों का पंजीयन करवाने एवं सामूहिक विवाह में अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने की अपील की l बैठक में टीकम चंद तुरंगलिया झाँतला, चांदमल दोसाया मांडलगढ़, रमेश चंद्र सोपरा रतनगढ़, शिवनंदन सोपरा रतनगढ़,धनराज चिचोदिया बेगूं, रामगोपाल मेडतवाल बेगूं, रामकृष्ण दोसाया मांडलगढ़,शंभू लाल अंछारा अकोला, महावीर जागरवाल मांडलगढ़, नंदलाल दोसाया मांडलगढ़, राजकुमार राईवाल बेगूं आदि ने अपने सुझाव एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में व्यवस्थाओं आदि पर चर्चा की l

Related Post