Latest News

बाहरी के मुद्दे पर बोले काँग्रेस के पूर्व मंत्री पटेल कार्यकर्ता पार्ट की रीढ होता है, कार्यकर्ताओं की आवाज को आलाकमान तक पहुंचाया जायेगा

Neemuch headlines August 19, 2023, 8:35 pm Technology

सत्यनारायण पाटीदार मित्र मण्डल ने किया ऐतिहासिक स्वागत

नीमच। काँग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने मप्र के पूर्व मंत्री व पर्यवेक्षक कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय प्रवास पर नीमच आये। कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व नीमच आगमन पर रोटरी क्लब के यहां जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं प्रदेश काँग्रेस प्रतिनिधि सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी और ढोल ढमाको के साथ उनकी भव्य अगवानी की गई। रोटरी क्लब परिसर में स्वागत कार्यक्रम रखा गया जहां सैक¶ड़ों की संख्या में उपस्थित जावद विधानसभा के काँग्रेसजनों ने अपनी बात मंत्री कमलेश्वर पटेल के समक्ष रखी। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया। सभी की बात सुनने के बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आपकी बात को स्क्रीनिंग समिति और प्रदेश के वरिð नेताओं के समक्ष रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि जो हमारी पार्ट में विश्वास करके वापस आया है उसका स्वागत है। उसे जोड़ने में हमारी ताकत बड़ेगी। पार्ट जो निर्णय करेगी वो प्रदेश हित में होगा। बाहरी को लेकर जावद विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जो भावना प्रकट की है कि आपकी भावना को प्रदेश प्रभारी सहित स्क्रीनिग समिति और प्रदेश के वरिð नेताओं तक पहुंचाई जायेगी। प्रदेश में हर सीट पर दो से तीन उम्मीदवार है उन सभी को बैठाकर समन्वय बनाया जायेगा। समन्वय से एक उम्मीदवार तय किया जायेगा। पार्ट जिसे भी उम्मीदवार बनाये आपको पूरी ताकत से उसे जिताना है। इससे पूर्व श्री पटेल का पूर्व जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अजीत काँठेड़ ने यान आकर्षिक करते हुए कहा कि जावद विधानसभा का ये वो कार्यकर्ता है जिनकी पीड़िया काँग्रेस में गुजर गई। ये जमीनी लोग है जो काँग्रेस के लिये जी जान से जुटकर कार्य करते है। घनश्यामजी पाटीदार के समय हमने पूर्व मुख्यमंत्री विरेन्द्र कुमार सखलेचाजी सहित अन्य से लड़ाई लड़ी हम जीते वहां हमें किसी भी बाहरी व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ी तो अब क्यों बाहरी को जावद पर थौंपा जा रहा है। जावद विधानसभा में स्थानीय को प्राथमिकता मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि चुनाव एक हजार वाहनों से नहीं एक हजार कार्यकर्ताओं से जीता जाता है। सामने बैठे ये कार्यकर्ता पार्ट की नींव है रीढ है इनकी भावनाओं की कद्र होना चाहिये। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाहरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कब तक जावद के कार्यकर्ता छले जायेंगे। उन्होंने इंदौरी नेता समंदर को लेकर कहा कि जो व्यक्ति बीते चुनाव में काँग्रेस से बागी होकर चुना लड़ा, काँग्रेस को हराने में बड़ी जिम्मेदारी निभाई व जिसने काँग्रेस पार्ट के साथ धोखा करने वाले सिंधिया के साथ भाजपा की सदस्यता ली और अब अवसरवादी होकर पुनः काँग्रेस में आये। ऐसा व्यक्ति विश्वास लायक नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि अब हमें कोई भी बाहरी नहीं चाहिये काँग्रेस से जो भी चुनाव लड़े वों स्थानीय उम्मीदवार ही होना चाहिये। ढोल ढमाको व आतिशबाजी से हुआ जोरदार स्वागत :- नीमच आगमन पर सत्यनारायण पाटीदार मित्र मण्डल ने सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व में आतिशबाजी कर ढोल ढमाकों के साथ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की अगवानी की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने हमारा विधायक कैसा हो सत्तू भैया जैसा हो। काँग्रेस पार्ट जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, आदि के गगन भेदी नारे लगाये, बाहरी को नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे, गद्दारों को नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे आदि के नारे लगाये। मंच पर समंदर पटेल मित्र मण्डल द्वारा 51 किलो वजनी माला से पूर्व मंत्री का स्वागत किया गया। इससे पूर्व गोमाबाई रोड़ से लेकर गांधीभवन व टाउन हाल तक सत्यनारायण पाटीदार मित्र मण्डल द्वारा मार्ग को होर्डिंग द्वार से सजाया गया जो सभी का आकर्षण का केंद्र रहा।

Related Post