मनासा विधानसभा की हर पंचायत में हुआ विकास, 4 हजार करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य - विधायक मारू

Neemuch headlines August 18, 2023, 8:10 pm Technology

बासनिया और ब्रह्मपूरा में डोम निर्माण का लोकार्पण संपन्न

मनासा। विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में विकास हुआ है। अभी तक 4 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्य कराया दिए है। गांव गांव 24 घण्टे नल से जल के लिए पेयजल पाइप लाइन डलना शुरू हो गई। सिंचाई के क्षेत्र में रामपुरा मनासा उध्वहन सिंचाई योजना का काम चल रहा है। भाजपा सरकार में सिंचाई, सड़क, कृषि सहित हर वर्ग में काम हो रहा है। यह बात विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कही। वह शुक्रवार को रामपुरा मण्डल के ग्राम बासनिया और ब्रह्मपूरा में विधायक सामुदायिक भवन (डोम निर्माण) का लोकार्पण करने पहुँचे थे।

बासनिया में सामुदायिक डोम लागत 13.35 लाख रूपये का लोकार्पण करने के साथ ही आदिवासी बस्ती बासनीय सीसी रोड लागत 5 लाख रूपये विधायक निधि का भूमिपूजन किया। इसी तरह ब्रह्मपूरा में भी 13.35 लाख की लागत से बने डोम निर्माण का लोकार्पण किया। विधायक मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों की समस्या को सुना और उपस्थित अधिकारियो को निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर नरेन्द्र मालवीय, गोपाल गुर्जर, गोविन्द सोनी, चन्दन देवड़ा, उजवल पटवा, दीपक मरच्या, , कैलाश गाठी, सत्तू डबकरा, सत्तू मंड़वारिया, राकेश दायमा, रवि पाटीदार, किशोर धनगर, हरीश पाटीदार, लोकेश पवार, संदीप दुलिया, अमरलाल बड़ोंलिया, घनश्याम पाटीदार, विनोद धनगर, राहुल भंडारी आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे !

Related Post