Latest News

जाट क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ यहां के ग्रामवासी सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं - कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर

Neemuch headlines August 17, 2023, 9:44 pm Technology

राजकुमार अहीर के नेतृत्व मे हुआ विशाल काँग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन सेकड़ो की तादाद मे कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण पहुंचे

जाट। वर्तमान में केंद्र एवं मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, झूठ बोलना और बेईमानी करना भाजपा नेताओं का जन्मसिद्ध अधिकार है। उपरोक्त आशय के विचार गोल डूंगरी चौराया जाट क्षेत्र में विशाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मेलन को संबोधित करते हुए जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता श्री राजकुमार अहीर ने कहे। श्री अहीर ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने वचन दिया था उसको हमने पूरा करने का प्रयास किया। फिर हम कह रहे हैं कि कमलनाथ जी के पांच वचन जनहित में है। 100 यूनिट पर बिजली माफ, 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ, रसोई गैस 500 रुपए में, महिलाओं को प्रत्येक माह 1500 रुपए मिलेंगे, किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू, ऐसी योजना जनहित में लागू की जाएगी ताकि आम जनता को लाभ मिल सके। मैंने प्रथम विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि चुनाव परिणाम कुछ भी हो मैं निरंतर जनता की सेवा करता रहूंगा।

लगभग 15 वर्षों से जावद विधानसभा क्षेत्र में सेवारत हूं आपने कहा कि मुझे विधायक बनने की कोई जरूरत नहीं है, प्रदेश में कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो मैं वैसे ही विधायक हूं। कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं कई वर्षों से आपके क्षेत्र में आ रहा हूं। मेरा अधिकतर समय आप लोगो के बीच ही गुजरता है। जाट क्षेत्र 15 वर्षों पहले था वैसा ही आज दिखाई दे रहा है। यहां पर सड़को की हालत पूर्ण रुप से खराब है, बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल नहीं है, जो विद्युत डीपीयां लगाई जाती हैं उन पर कई अधिक लोड डाला जा रहा है जिसकी वजह से डिपिया उड़ रही हैं। खेतो और घरों में विद्युत प्रदाय समय पर नहीं हो रहा हैं । श्री अहीर ने आगे कहा की प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय में कोई भी उपलब्ध नहीं रहता एवं सुविधा भी बिल्कुल नहीं है। यहां तक कि रतनगढ़ शासकीय चिकित्सालय भी नर्सों के भरोसे चल रहा है। हमारे क्षेत्र के मंत्री/विधायक ओमप्रकाश सकलेचा चुनाव में झूठे वादे भाषणों के माध्यम से करते हैं और चुनाव में हेराफेरी करके जीत जाते हैं। जितने के बाद जावद क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं किया। यहां तक की सौर ऊर्जा के नाम पर किसानों की जमीनें छीनी जा रही है, बिना नोटिस के उनकी फसलों को जेसीबी चलाकर नष्ट की जा रही है। सौर ऊर्जा प्लांट लगने के पश्चात स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। बल्कि बाहर से आए हुए व्यक्ति यहां पर कार्य कर रहे हैं। सौर ऊर्जा प्लांट से जो बिजली प्राप्त हो रही है उसे कहीं और निर्यात (बेचा) किया जा रहा है, जबकि सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाली विद्युत सबसे पहले क्षेत्र के लोगों को दी जानी चाहिए उसके पश्चात अन्य कई भिजवाना चाहिए। सकलेचा जी जो भी उद्योग लगाते हैं उसमें अपनी पार्टनरशिप पहले ही कर लेते हैं इसकी वजह से जो भी पैसा आता है सकलेचा जी के जेबों में चला जाता है और स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं उपलब्ध करवाया जाता है। अब समय आ गया है आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है आप सभी मिलकर इस भ्रष्ट व कमीशन खोर वाली सरकार को उखाड़ फेंके और मंत्री जी को नोएडा भेजें। आने वाले चुनाव में आप सभी कांग्रेस पार्टी को ही चुने। विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों का राजकुमार अहीर ने स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर जावद विधानसभा के लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन, रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शंभू भाई चारण, जिला महामंत्री बनवारी जोशी (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सिंगोली), जिला महामंत्री कैलाश अहीर (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जावद) जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा (जनपद सदस्य प्रतिनिधि) हीरालाल धाकड़ वरिष्ठ नेता, प्रदेश सहसचिव केश शिल्पी प्रकोष्ठ श्रवण सेन, जाट नगर कांग्रेस अध्यक्ष नूर हुसैन मिस्त्री, जावद नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद धाकड़, युवा कांग्रेस जावद विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष सलीम सरवारी, अजजा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सोलंकी, जमील मेव (अल्पसंख्यक विभाग), युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राहुल जैन (सिंगोली), युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नितेश दायमा (रतनगढ़), जाकिर मेव ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सिंगोली, जिला महामंत्री मुरलीधर पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, दीपक पाटीदार, राकेश चारण, सिकंदर लोहार (पत्रकार), सिराज खान (पत्रकार) युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय ग्वाला, मलकीत सिंह, पारस सेन, युवा कांग्रेस मोरवन मंडलम अध्यक्ष विनोद प्रजापत, सुधीर सेन, रमेश भानु टेलर, राहुल अहीर, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष राजवीर अहीर, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक चरण, सेक्टर अध्यक्ष डाक्टर श्याम जोशी, युवा कांग्रेस जाट मंडलम अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, युवा कांग्रेस रतनगढ़ नगर अध्यक्ष बालचंद धाकड़, जाहिद पठान, मकबूल हुसैन, पत्रकार जगदीश सेन, रमेश कछाला, प्रकाश रांका, प्रमोद शर्मा बालकृष्ण धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़, जाहिद अंसारी, तुलसीराम भील, पन्नालाल खटीक, जमनादास बैरागी, नार भील, गजेंद्र सिंह, कमलेश धाकड़, छोटू खातीखेड़ा, भंवर सिंह राजपूत, कैलाश धाकड़, गोपी रेबारी, शंभूलाल गुर्जर, बाबूलाल धाकड़, वरिष्ठ पत्रकार एसपी व्यास, अशोक जैन सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शंभू लाल चरण ने किया आभार मलकीत सिंह ने माना।

कार्यक्रम पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया।

Related Post