Latest News

डॉ.पूरन सहगल की नव पुस्तक "संभूति" का स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे जनभागीदारी समिति द्वारा विमोचन।

राकेश गुर्जर August 17, 2023, 4:27 pm Technology

मनासा । शासकीय रा. वि. महाविद्यालय मनासा मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डा. पूरन जी सहगल की पुस्तिका "संभूति" का विमोचन जनभागीदारी समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ पूरन सहगल ने कहा की यह मेरी 96 वीं पुस्तक हे ओर मे अपने आपको खुशनसीब समझता हु की इस कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के मध्य , NSS व NCC केंडेट्स के बीच आज इस पुस्तक का विमोचन कॉलेज स्टाफ व जनभागीदारी समिति के समक्ष हो रहा हे। यह बच्चे इस देश का भविष्य हे इस देश की नींव हे , इनके बीच इस प्रकार के आयोजन से निश्चित हि समाज़ व परिवार मे साहित्य के प्रति लगाव बढ़ेगा। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन सोनी, कॉलेज प्राचार्य एम. एल. धाकड़, सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल, विधायक प्रतिनिधि आयुष विजयवर्गीय , कॉलेज स्टाफ , , बद्रीलाल राठौर दाऊ, शब्बीर भाई बोहरा, आशीष भंडारी, प्रतिक गुलाटी, मनीष गुजराती , सावी सोनी एवं अभाविप के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post