Latest News

बारिश की लंबी खिंच के बाद घास भेरू निकले नगर भ्रमण पर बारिश की कामना को लेकर शुरू हुआ, पूजा अर्चना का दौर

अभिषेक गुप्ता August 17, 2023, 7:19 am Technology

रामपुरा। रामपुरा तहसील मुख्यालय संहित आसपास के क्षेत्र में बारिश की लंबी खेच के बाद किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरों उभरने लगी है। ऐसे में नित्य नए टोटके एवं जतन कर रूठे इंद्र देवता को मनाने का दौर जारी है। अभी कुछ दिवस पहले नगर में व्यापारी मंडल द्वारा नगर में उज्जैनी मनाई गई थी इसके बाद शिव भक्त मंडल द्वारा अच्छी बारिश की कामना को लेकर नगर से केदारेश्वर महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली गई थी। इसके बाद नगर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर नगर वासियों द्वारा अंतिम प्रयास नगर के आराध्य कहे जाने वाले घास भैरू को नगर भ्रमण का दौर भी जारी हो गया है आज दिनांक 16 अगस्त को शुभ मुहूर्त में नगर के बड़ा बाजार स्थित घास भैरव स्थान से श्री घास भैरू की पूजा कर उन्हें अपने स्थान से नगर भ्रमण के लिए ले जाया गया नगर के नयापुरा स्थित कुशवाहा समाज के लोगों ने एकत्र होकर श्री घास भेरुजी की पूजा अर्चना कर उन्हें नगर का भ्रमण करते हुए नगर के नाका नंबर दो स्थित लोधी दरवाजे पर विश्राम कराया। पुरातन परंपरा के अनुसार धनगर गायरी समाज द्वारा लोदीपुर दरवाजे से नाका नंबर दो पर घास भेरुजी का विश्राम करवाया जायेगा। माली समाज द्वारा समाज द्वारा घास भेरुजी को नाका नंबर दो से संतोषी माता तक ले जाया जायेगा। उसके बाद कुशवाह समाज द्वारा संतोषी माता से किले वाले दरवाजे तक ले जा कर विश्राम करवाया जायेगा। किले वाले दरवाजे से बस स्टैंड स्थित विजय द्वार तक बागवान माली समाज द्वारा विश्राम कराया जाएगा बस स्टैंड से भानपुरा दरवाजा तक श्रीपुरा माली समाज द्वारा विश्राम कराया जाएगा ।भानपुरा दरवाजा से बारी दरवाजा तक कुशवाहा समाज द्वारा विश्राम कराया जाएगा। बारी दरवाजा से श्री घास भैरू के स्थाई स्थान बड़ा बाजार तक भोई समाज द्वारा श्री घास भेरू जी को यथा स्थान पर विश्राम कराया जाएगा इस प्रकार घास भैरू पूरे नगर का भ्रमण कर नगर का हाल-चाल जानेंगे गौरतलब हो कि जब जब बारिश की लंबी खींच होती है तो नगर में घास भैरू का भ्रमण कराया जाता है घास भेरू के यथा स्थान पहुंचने से पहले जमकर बारिश होती हे लगभग एक माह तक घास भेरुजी को नगर भ्रमण का दौर चलता रहता हे रामपुरा में सालो से यही परंपरा चली आ रही हे ।

Related Post