Latest News

सिंगोली ब्लाक कांग्रेस ने रक्तदान कर्ताओ को फल फ्रूट वितरण किये

एमडी मंसूरी August 12, 2023, 11:10 pm Technology

शहीदों को समर्पित रक्‍तदान शिविर में झांतला सहित आसपास के युवाओं ने बड़ा उत्साह 

झांतला। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत झांतला स्थित जैन मांगलिक भवन में रक्‍तदान शहीदों के नाम महाअभियान आयोजित किया गया है। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन के निर्देशन में परमवीर चक्र, वीर चक्र एवं अशोक चक्र से सम्‍मानित  एक-एक शहीदों  के नाम नीमच जिले के 32 स्‍थानों पर, 32 रक्‍तदान शिविरों का आयो‍जन किया जा रहा है।  शनिवार को जैन सामुदायिक भवन झांतला में आयोजित रक्तदान शिविर में सिंगोली ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वार रक्तदान करने वाले जाबाज युवाओं को रक्तदान महादान का संदेश देते हुए उन्हें फल फ्रूट वितरण किये । झांतला जैन मांगलिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया गया कि नीमच जिले के पहले कलेक्टर दिनेश कुमार जैन जिन्होंने लोगो की जिंदगी बचाने के लिए सम्पूर्ण जिले में 32 अलग अलग गांव कस्बा व शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन चल रहा है। मनीष जैन ने रक्तदान महादान पर जोर देते हुए बताया कि भारत मे हर दो सेकेंड मै एक व्यक्ति को खून की जरूरत होती है । उन्होंने लोगो से रक्तदान के लिए आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान एक नेक काम है ।और हमारी सम्रद्ध संस्क्रति ओर सेवा व सहयोग की परम्परा को देखते हुए में सभी से सनजसेवी व नागरिकों से आग्रह व अपील करता हु की हम सब आगे भी जंहा कहि रक्तदान अभियान'-रक्तदान अम्रत महोत्सव के हिस्से के रूप में आगे आये और रक्त दान ज्यादा से ज्यादा करे क्यो की रक्तदान न् केवल राष्टीय आवश्यकता को पूरा करता है बल्कि समाज और मानवता के लिए भी एक महान सेवा है। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, व्लाक कांग्रेस कोषाध्यक्ष मानक जैन, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस मंत्री मोहम्मद हुसैन, अजा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मेघवंशी, ललित कुमार जैन, महावीर कुमार जैन, पारस कुमार मोहिवाल, माणक धाकड़, रतन सौलंकी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।   

Related Post