Latest News

मेरी माटी मेरा देश के तहत नेहरू युवा केंद्र ने किया शहीद सैनिक परिवार का सम्मान

राकेश गुर्जर August 12, 2023, 11:03 am Technology

मनासा। आजादी का अमृत महोत्सव समापन की ओर अग्रसर है जिसके तहत भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया जिसके तहत नेहरू युवा केंद्र नीमच द्वारा रामपुरा के रहवासी शहीद बद्री प्रसाद रायकुवर के परिवार के सदस्य का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया साथ ही उनकी कुर्बानी को याद किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में वीरो का वंदन के तहत आज रामपुरा के रहवासी शहीद बद्री प्रसाद रायकुवर शहीद हो गए थे जिसमे उनकी पत्नी करीबाई रायकुवार व पुत्र पवन रायकूवर का सम्मान किया गया। सीआरपीएफ सेना में जम्मू कश्मीर में शहीद बद्री प्रसाद रायकुवर तैनात थे,जहा 19 अप्रैल 2001 को जम्मू कश्मीर में आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे, इसमें नीमच सीआरपीएफ के एस आई नरेश बारिया, एनवायवी लोकेश पाटीदार व युवा मंडल सदस्य सोमेश श्रीवास्तव, घनश्याम पाटीदार,आनंद मरच्या,राम बाबू राठौर, उजव्वल चौधरी, सौरभ मरच्या , पवन आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

Related Post