Latest News

नशामुक्ति अभियान समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला आयोजित

Neemuch Headlines August 11, 2023, 5:10 pm Technology

नीमच। नशा मुक्‍त भारत अभियान के तहत 'नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्‍यापार के विरूद चलाये जा रहे नशा मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत उन प्रभावों को सशक्‍त करना है जिससे नशीले पदार्थो व नशीली दवाओं से मुक्‍त समाज का निर्माण किया जा सके, इसी उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला नीमच द्वारा कलेक्टर जिला नीमच श्री दिनेश जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरु प्रसाद एवं अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविंद डामोर एवं नोडल अधिकारी जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में विभागीय समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में किया गया। बैठक में नशा मुक्ति हेतु किये जा रहे विभिन्‍न गतिविधियों एवं ऑनलाईन्‍ मोबाईल एप पर अपलोड गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं आगामी समय में और अधिक संख्‍या में नशा मुक्ति हेतु गतिविधियों का आयोजन करने, स्‍कूल कॉलेजों, सार्वजनिक स्‍थानों, ग्रामीण क्षेत्रों में समस्‍त विभागों एवं सामाजिक संस्‍थाओं से गतिविधियों के आयोजन करने एंव नशा मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत वालेंटिर्स के रूप में पंजीयन करवाकर मोबाईल एप पर गतिवधियों के फोटो एवं न्‍यूज अपलोड करने के लिए हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला में सामाजिक न्‍याय विभाग, जन अभियान परिषद, एन.आर.एल.एम, नशा मुक्ति केन्‍द, जिला पंचायत एवं अन्‍य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक सह कार्यशाला में एन.आर.एल.एम. के जिला प्रबंधक श्री शंभु मईड़ा ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। संचालन नशा मुक्ति अभियान के मास्‍टर वालेंटियर पवन कुमरावत ने किया एवं आभार सामाजिक न्‍याय विभाग के सहा ग्रेड 2 अब्‍दुल रशीद ने किया।

Related Post