Latest News

नगर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर श्री घास भैरु की निकाली शाही सवारी

विनोद पोरवाल August 11, 2023, 4:58 pm Technology

कुकडेश्वर। लंबी बारिश की खेंच को लेकर आमजन चिंतित होकर इंद्रदेव को मनाने के लिए सभी जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में परंपरा अनुसार नगर में अच्छी बारिश व सुखी संपदा की आमना को लेकर नगर के वीर हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ला के समीप विराजित अति प्राचीन विशालकाय श्री घास भैरू की पूजा अर्चना महा आरती व मदिरापान कराकर मतवाले श्री घास भैरू की नगर में बैंड बाजों ढोल धमाकों के साथ सवारी निकली गयी।

चौधरी मोहल्ला स्थित युवाओं महिला और बुजुर्गों की टोली ने गांव वासियों के सहयोग से विशालकाय घास भैरू की सवारी बनाकर रस्से से बांधकर हाथों से घसीटते हुए शाही सवारी को नगर भ्रमण के लिए निकाला जहां पर नगर के छप्पे छप्पे गली मोहल्ले में मतवाले घास भैरव की पूजा अर्चना धूप दीप नेवेद पान पुष्प चढ़ा कर महा आरती एवं मदिरापान करवा कर की गयी। इसी कड़ी में नगर की खेड़ा देवी भवानी माता मंदिर के यहां पर भवानी एवं भैरव भक्तों द्वारा श्री घास भैरव की विधि विधान से पूजा अर्चना धुप दीप ध्वज चडा़ कर व महाआरती कर मदीरा पान करवा कर नगर में सुखी समृद्धि के साथ अच्छी बारिश की कामना की घास भैरु की सवारी चौधरी मोहल्ले से तमोली मंदिर, तमोली मोहल्ला, भवानी माता मंदिर, सदर बाजार, नीम चौक, पटवा चौक, भटवाड़ा मोहल्ला से मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची बस स्टैंड पर जगह-जगह भैरव बाबा जी की शाही अंदाज में पूजा अर्चना की और जय घोष के साथ अच्छी बारिश की कामना की बस स्टैंड से लालबाई फूलबाई होते हुए नाके से लेकर महादेव रोड होते हुए ब्राह्मण मोहल्ला, लोहार मोहल्ला,खाती पटेल समाज मोहल्ला, चंपा चौक, रंगारा चौक होते हुए घास भैरू की सवारी चौधरी मोहल्ले स्थित हनुमान मंदिर पहुंचनें के साथ नगर भ्रमण चालू होने के पूर्व ही इंद्रदेव ने मार्ग शुद्धिकरण के लिए फव्वारे रुपी बारिश की एवं घास भैरव की सवारी में नगर के सभी समाज के वरिष्ठ जन युवा बुजुर्ग महिला बच्चे साथ में रहे एवं सभी ने अच्छी बारिश की कामना भगवान भोलेनाथ, भवानी माता के साथ ही भैरव साहब से की।

Related Post