Latest News

सिंगोली मे भोले के भक्तो ने निकाली कावड़ यात्रा

प्रदीप जैन August 8, 2023, 8:20 am Technology

पवित्र तीर्थ तिलस्वां महादेव से जल लाकर भूतेश्वरनाथ का किया जलाभिषेक 

सिंगोली। श्रावण मास के पांचवे सोमवार पर सिंगोली नगर के युवाओ और महिलाओ ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा। मिली जानकारी के अनुसार भोले के भक्त रविवार रात को ही समीपस्थ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव पहुंच गए और सोमवार सुबह जल्दी उठकर यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध कुंड मे स्नान आदी करके भोलेनाथ की पुजा अर्चना करते हुए कुंड से पवित्र जल लेकर कावड़ यात्रा की शुरुआत की जो तिलस्वां महादेव से निकलकर दोपहर मे सिंगोली नगर मे पहुंची और यहां नगर भ्रमण करते हुए भूतेश्वरनाथ मंदिर पहुंची जहां भोले के भक्तो ने भूतेश्वरनाथ की पूजा अर्चना करते हुए तिलस्वां महादेव से लाए पवित्र जल द्वारा जलाभिषेक किया।

ज्ञात रहे इस बार निकली कावड़ यात्रा मे पहली मर्तबा काफी अधिक संख्या मे महिलाओ और युवतियो की भी उपस्थिती देखने को मिली। कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर पुरे रास्ते भोले के भक्त नाचते गाते चलकर भूतेश्वरनाथ के दरबार मे पहूँचे और सभी ने भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए क्षैत्र मे अमन चैन के साथ अच्छी बरसात की कामना की।

Related Post