Latest News

ढोल नगाड़ों के साथ श्री साँवलिया धाम के लिए कल रवाना होगी पैदलयात्रा, 05 वर्षों से निकल रही दो दिवसीय पैदल यात्रा का जगह जगह होगा भव्य स्वागत

दुर्गाशंकर लाला भट्ट August 4, 2023, 10:15 pm Technology

जीरन। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जीरन से पैदल यात्रा श्री सावलिया सेठ मित्र मण्डल जीरन के तत्वावधान में 5 अगस्त 2023 को श्री सावलिया सेठ जी के दर्शन करने के लिए पैदल यात्री रवाना होंगे। पिछले पांच वर्षों से श्री सावलिया सेठ मित्र मण्डल जीरन के तत्वावधान में पैदल यात्रा का संचालन किया जा रहा है।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा में भाग लेकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए पैदल मंडपिया राजस्थान पहुंचते हैं।

प्रथम दिन पैदल यात्रा जीरन से गांव ग्वाल तालाब कराडिया महाराज, राबडीया होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी जो जलोदिया नाराणी चौकी गागरोल, कारुडां चौराहा होते हुए बड़ीसादड़ी रोड पर होते हुए राजस्थान के गांव बमोरी में स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि विश्राम रहेगा। दुसरे दिन यात्रा बंबोरी महादेव से बिनोता देवनारायण मंदिर दर्शन करते हुए निकुंम चौराहा होते हुए आवरीमाता के दर्शन करते हुए सांवलिया जी दरबार पहुंचेगी। ढोल नगाड़ों के साथ 1 घंटे की पैदल शोभायात्रा पालकी के साथ सांवलिया जी के दर्शन करने को पहुंचेगी। सभी भक्तगण श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर धर्म का लाभ प्राप्त करते हैं यह यात्रा 5 अगस्त को बाला हनुमान मंदिर श्री समर्थ लंका विजय हनुमान मंदिर नए बसस्टैंड जीरन से प्रातः 5:00 बजे डीजे ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ होगी।श्री सावलिया सेठ मित्र मण्डल पैदल यात्रियों के लिए भोजन चाई नाश्ता की व्यवस्था मण्डल द्वारा निशुल्क रहेगी। पैदल यात्री बारिश के मौसम में बारिश में भीगे नहीं इसलिए अपने साथ रेनकोट की समुचित व्यवस्था करके लावे।पैदल यात्रा के लिए यात्रियों को पंजीयन करवाना आवश्यक है। बिना पंजीयन के किसी भी यात्री को यात्रा का सदस्य नही माना जायेगा। पंजीयन होना आवश्यक है ताकि मण्डल द्वारा यात्रियों की समुचित व्यवस्था की जा सके।

Related Post