Latest News

जावद में सीएम राइज़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में "हां में हु अभिमन्यू" अभियान का शुभारंभ, छात्रो को पुलिस टीम ने बताई ये ख़ास बाते

Neemuch Headlines August 4, 2023, 9:45 pm Technology

जावद। सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पुलिस विभाग ने अभिमन्यु अभियान के तहत किया प्रेरित। म.प्र. पुलिस विभाग द्वारा पूरे प्रदेश मे 01 अगस्त 2023 से 14 अगस्त 2023 तक अभिमन्यू अभियान अंतर्गत विद्यालयो के कक्षा 6टी से कक्षा 12वी तक 398 छात्र/छात्राओं को लिंग भेद, बेडटच, गुडटच, रुढीवादिता. अश्लिलता, संवेदनशीलता, नशामुक्ति आदि बिन्दुओं विस्तार से कहानियो एवं उदाहरण द्वारा समझाया जा रहा है, ओर सभी छात्र / छात्राओ को अभिमन्यु के लिए प्रेरित किया गया किया जगह है और जहां भी गलत हो रहा है वहा समझाइश के द्वारा पीडित का सहयोग करना।

इसी अभियान के तहत जावद सीएम राइम्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6टी से 12वी तक के सभी बच्चो अभिमन्यु अभियान के तहत लिंग भेद, बेडटच, गुडटच, रुढीवादिता. अश्लिलता, संवेदनशीलता, नशामुक्ति आदि बिन्दुओं को विस्तार से कहानियों एवं उदाहरण द्वारा समझाइए इस दी गई।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं जावद थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में जावद पुलिस थाना से उपनिरिक्षक हर्षिता सावरिया एवं लिना राव मेडम एवं जी.आर.शर्मा ने संबोधित किया तथा प्राचार्य बी.के. कुमावत ने सभी का स्वागत किया एवं इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की एवं समय-समय पर छात्र / छात्राओ को इसका लाभ मिले। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बी.के. कुमावत ने किया।

कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार सोलंकी ने किया।

Related Post