Latest News

कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष बालकिशन धाकड़ ने ग्रामीण क्षेत्र जाकर गांव-गांव में पौधे किए वितरित

प्रदीप जैन August 2, 2023, 5:48 am Technology

सिंगोली। सावन माह के पुरूषोत्तम मास में कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के नेता बालकिशन धाकड ग्राम पंचायत किशनपुरा के गांव विजया तलाई स्कूल में पहुंचकर 30 पौधारोपण किया व स्कूलों में बच्चों की सुविधा व किसी प्रकार की कमी के बारे में जानकारी ली। मध्याहन भोजन के समय बच्चों के साथ बैठकर चर्चा की और ग्राम वासियों को प्रत्येक परिवार को फलदार पौधे वितरित किए ताकि वातावरण के साथ-साथ पौधे की देखभाल भी की जा सके और बड़ा होने पर उससे गरीब परिवारों में कुछ आमदनी हो पाए इसलिए हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी फलदार पौधों में जामफल आंवला और नींबू के 300 पौधे वितरित किए और इसी कड़ी में 5000 पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा है। बालकिशन धाकड़ ने बताया प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में जितने वर्ष की आयु है कम से कम उतने पौधे लगाने चाहिए इसी ध्यान में रखते हुए स्कूल के बच्चों को भी पौधे वितरित किए ओर ने इस बात के लिए संकल्पित किया कि अपनी उम्र के साथ इन पौधों की देखभाल कर इन्हें भी बड़ा करें ताकि उनका उस पौधे से लगाओ रहे वह प्रकृति के प्रति प्रेम बने आज के समय हर घर में लकड़ी का उपयोग हो रहा हैम और उसकी वजह से लाखों की तादाद में रोज पेड़ काटे जा रहे हैं जितने पेड़ हम काट रहे हैं उतने ही वापिस नहीं लगाए तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ने की स्थिति पैदा होगी। अगर हर व्यक्ति अपने जीवन में 100 पौधे भी लगाकर उनको बड़ा कर देता है तो यह संतुलन बना रहेगा पिछले वर्ष 700 पौधे लगाए थे जो आज बड़े होकर फल देने की स्थिति में आ गए उसके अलावा खेड़ा ग्राम पंचायत थड़ोद के स्कूल में भी पहुंच कर बच्चों को पौधे वितरित किए और स्कूल की छत से पानी टपकता है उसके इसकी जानकारी मिलने पर उच्च अधिकारी को अवगत कराया विजय तलाई में पानी की बहुत बड़ी समस्या है वहां पर 1600000 में नल जल योजना के तहत 5000 लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी के साथ दो नलकूप लगे हुए हैं लेकिन रखरखाव के अभाव में दोनों मोटर बंद है, और ग्राम वासियों को पानी के लिए आसपास के खेतों में लगी ट्यूबवेल के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है। बारिश के समय की पानी की परेशानी है तो गर्मी के समय और हालत ज्यादा खराब होती है इसकी जानकारी मिलने पर उसका निराकरण कर जल्दी ही पानी की समस्या का समाधान करवाने आश्वासन दीया और संबंधित व्यक्ति को जल्दी समस्या को दूर करने के लिए अवगत कराया।

Related Post