Latest News

नगर निकाय के कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ को सोपा ज्ञापन, चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी

अभिषेक गुप्ता July 31, 2023, 9:03 pm Technology

रामपुरा। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार चुनाव चुनाव से पहले अब शासकीय कर्मचारियों की मांगों को लेकर चौतरफा गिरती हुई नजर आ रही है लगातार प्रदेश में शासकीय कर्मचारी अनशन एवं हड़ताल के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उसी कड़ी में आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है। मध्यप्रदेश नगर परिषद नगर पालिका एवं नगर निगम संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी के आवाहन पर पूरे मध्यप्रदेश में सहित नीमच जिले की रामपुरा नगर परिषद के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दिनांक 1 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे इस दौरान परिषद के कर्मचारियों द्वारा अपने निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी को सामूहिक अवकाश पर रहने के लिए आवेदन दिया है। ये है कर्मचारियों की विभिन्न मांगे :- निकायों में कार्यरत 1 सिंतबर 2016 तक सभी संवर्गो के दैनिक वेतन भोगियो का विनियमितीकरण किया जावे, निकायों में तृतीय / चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर पूर्व से कार्यरत स्थायी कर्मियों अथवा दे. वे.भो को नियमित किया जाना, निकायों में गत 30 वर्षों से कार्यरत सामुदायिक संगठकों को नियमित करना, निकायों में देय चुंगीकर / यात्रिकर क्षतिपूर्ति राशि से अघोषित कटौती बन्द करने तथा क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि करन पुरानी पेंशन बहाल करने, कर्मचारियों को समय पर वेतन देने ! सहित मांगो को लेकर आवेदन दिया।

Related Post