Latest News

भाटखेड़ी एवं पड़दा में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, अपर सत्र न्यायाधीश जेठवा सहित ये रहे मोजुद

मंगल गोस्वामी July 28, 2023, 7:08 pm Technology

मूल अधिकारों के साथ मूल कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा- श्री जेठवा

मनासा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति के निर्देशन व जिला जज एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सतीश मालवीय के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मनासा तहसील अंतर्गत शारदा विद्या निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल, भाटखेड़ी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पड़दा में किया गया।

इस अवसर पर पंच-ज अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। शिविर में माननीय न्यायाधीश श्री विशाल जेठवा ने बताया कि हमें मूल अधिकारों के साथ मूल कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा, उन्होंने बताया कि बच्चों को 4 K यानी क्या, क्यों, कब, कैसे के साथ हर चीज पर सवाल करना आना चाहिये, ताकि पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, पढ़ लिखकर अपने गांव, जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

मनासा थाना प्रभारी नीलेश सोलंकी ने गुड़ टच, बेड टच एवं हैलमेट के उपयोग एवं यातायात के नियमों के संबंध में बताया। पैरालीगल वालेंटियर एवं मानव अधिकार आयोग मित्र कमलाशंकर विश्वकर्मा नें बताया कि समाज के पिछड़े और वंचित, शोषित, पीड़ित व्यक्ति को न्याय कैसे मिले और निःशुल्क कानूनी/ विधिक सहायता कैसे प्राप्त करें आदि के बारे में बताया।

अंत में संस्था प्रभारी एवं पड़दा की प्राचार्या श्रीमती उर्मिला चौहान एवं भाटखेड़ी संस्था के संचालक रामचन्द्र पाटीदार द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर बीट प्रभारी एएसआई आनंद निषाद, एएसआई महेश गिरोटिया, वन विभाग से कैलाश वर्मा एवं दोनों विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Related Post