Latest News

विकास पर्व आयोजन में होगा 06 करोड़ रूपए का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, मंत्री सकलेचा सांसद गुप्ता सहित ये होंगे मोजूद

प्रकाश योगी July 27, 2023, 7:38 am Technology

सरवानिया महाराज। म.प्र. राज्य शासन द्वारा दिनांक 16/07/23 से 15/08/23 तक प्रदेशभर में विकास पर्व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस कड़ी में नगर के सरवानिया महाराज में विकास पर्व कार्यक्रम दिनांक 27/07/2023 गुरुवार को मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सकलेचा कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन विशेष अतिथि सुधीर गुप्ता क्षेत्रीय सांसद, पवन पाटीदार जिला अध्यक्ष भा.ज.पा., श्याम काबरा जिला उपाध्यक्ष भा.ज.पा., अर्जुन माली मंडल अध्यक्ष सरवानिया मंडल, भूपेश देवड़ा नगर अध्यक्ष सरवानिया महाराज के आथित्य में आयोजित होगा। नगर में विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, कायाकल्प अभियान सीसी रोड निर्माण, श्री वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना भूमि पूजन, नीमच सिंगोली रोड दरवाजा पर स्वागत गेट का भूमि पूजन, राज्य आपदा मद SDMF से वार्ड नाली निर्माण, विशेष निधि अनुदान से कुंडली माताजी एवं उपरेडा रोड जोड़ेश्वर श्याम मंदिर तक डामरीकरण निर्माण, उपरेड़ा रोड दुकान कांप्लेक्स निर्माण, मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण योजना विभिन्न विकास कार्य लाइटिंग सौंदर्य करण, मुख्यमंत्री सड़क कायाकल्प अभियान 2.0 नीमच रोड से मोटा खारा तक समुदाय भवन तक सीसी रोड निर्माण,कुल 6 करोड़ रुपए से अधिक के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होंगे। नगर परिषद अध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह जैन, उपाध्यक्ष रामलाल राठौर एवं समस्त पार्षदगण द्वारा अपील की गई है कि कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होकर नगर परिषद कार्यालय के पास डोम में शाम 04 बजे पधारे और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Post