Latest News

रक्तदान महादान मानते हुए युवा अधिक से अधिक रक्तदान करे- डाक्टर सुनिल शर्मा

प्रदीप जैन July 26, 2023, 3:29 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय श्री विरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय मे प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता मे रक्तदान महाअभियान के अंतर्गत महाविद्यालय मे रक्तदान जागरूकता अभियान को लेकर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे आर बी एच हास्पीटल के डाक्टर सुनिल कुमार शर्मा एवं राहुल जी उपस्थित हुए कार्यक्रम मे स्वागत भाषण महाविद्यालय के नोडल अधिकारी रामबाबु शर्मा ने देते हुए सभी का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर बोलते हुए डाक्टर सुनिल शर्मा ने बताया की रक्तदान एक महादान होता है हमारे रक्तदान से अनेक जान बचाई जाती है आपने कहा की हमारा देश युवाओ से भरा देश है हमे हमारे देश मे अनेक सुविधाएं एवं अधिकार प्राप्त है तो वही समाज के प्रति हमारे कर्तव्य भी होते है जिनका उत्तरदायित्व हमे निभाना चाहिए रक्तदान कर हम हमारे कुछ कर्तव्य पुरे कर सकते है।

व्याख्यानमाला मे टीम जीवन दाता के सोनु धाकड़ एवं स्पर्श लसोड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए ओर आने वाली 12 अगस्त के दिन नीमच जिले मे आयोजित रक्तदान महोत्सव मे अधिक से अधिक रक्तदान करने का आव्हान युवाओ से किया इस अवसर पर डाक्टर जय सिंह यादव,डाक्टर परमलाल अहिरवार,डाक्टर भरतलाल,डाक्टर हरी प्रकाश मिश्रा, एबीवीपी के राकेश जोशी महाविद्यालय के विजय टांक दिनेश चंद सालवी शेलेश दहाड़े गुणबाला पाराशर सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रामबाबु शर्मा ने किया।

Related Post