Latest News

श्रीसहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में जनता ले रही है शिव महापुराण कथा का धर्म लाभ

विनोद पोरवाल July 24, 2023, 8:52 am Technology

कुकडेश्वर। संत वो होते है जो सबका कल्याण करते है संसार मैं संत समागम आम आदमी को जीने की राह दिखाते हैं संत का मन निर्मल होकर सभी के हित व आत्म कल्याण करने वाला होता ,हमेशा संत के दिल में दया भाव रहता है। और दूसरों के दुखों को हरने का काम संत करते हैं। उक्त बात श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान व्यास गादी से परम पुत्रा संत श्री सज्जन जी महाराज ने शिव पुराण कथा के चतुर्थ दिवस धर्म सभा में कहीं कि गुरु दिशा देते हैं प्रीति जिसके दिल में हो मैत्री भाव जिसके दिल में हो उसकी आत्मा का कल्याण होता है। शिव कथा के वर्णन में आपने बताया की माया के चक्कर में अच्छे-अच्छे मति भूल जाते हैं आपने संत समोसारण संत समा गमन जहां भगवान विष्णु ब्रह्मा देव शंकर भगवान साथ ही देव,राजा महाराजा आदि उपस्थित होते हैं। वहां माया, अभिमान से चुर नारद को मति बोध देने के लिए भगवान विष्णु को लीला रचना पड़ी आप की लीला में रानी रूपवती के स्वयंबर में नारद को माया व रुप का भूत सवार हुआ अपने कर्म पथ से भटक कर रूप के जंजाल में मोहित होकर अपना संत रूप भूल गए जहां भगवान विष्णु ने उनके अभिमान को दूर किया भगवान शंकर ने नारद को आत्मबोध दिया। शिवपुराण कथा के दौरान श्री सज्जन जी महाराज ने बताया कि माया,मती से और लोभ पथ से भटकाती हैं। शिव पुराण कथा में पार्वती की सखी लीलाओं का वर्णन करते हुए बताएं मित्र सखी व सत्संग मानव को सत मार्ग पर ले जाते हैं। वही आपने माया लोभ अभिमान अहंकार से दूर रहने के बारें में भी कहीं शिवपुराण कथा के दौरान भजनों पर पूरा धर्म पंडाल झूम उठा बड़ी संख्या में महिला शिव कथा का लाभ उठा रही है। शिव पुराण कथा के दौरान महा आरती में नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा कई जनप्रतिनिधि के साथ भाग लिया नित्य कई समाज के वरिष्ठ जन भी उपस्थित हो रहे हैं।

शिव पुराण कथा का आयोजन समस्त शिव भक्त महिला मंडल के तत्वधान में हो रहा है। कार्यक्रम में राजेंद्र पटेल, मिठ्ठू लाल गुजर अपना सहयोग देकर शिव पुराण कथा को भव्यता प्रदान करने का अनुरोध कर रहे हैं।

Related Post