Latest News

कृति संस्था का ‘स्वतंत्रता संग्राम में साहित्यकारों का योगदान’ विषय पर व्याख्यान 23 को

Neemuch headlines July 22, 2023, 3:45 pm Technology

नीमच। जिले की संस्‍था कृति द्वारा ‘स्वतंत्रता संग्राम में साहित्यकारों का योगदान’ विषय पर व्याख्यान 23 जुलाई को आयोजित है । कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ व सचिव डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि जिले की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति द्वारा देश की आजादी के अमृत काल में स्‍वतंत्रता आंदोलन के महानायक महापुरूष लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी और चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती के अवसर पर ‘स्वतंत्रता संग्राम में साहित्यकारों का योगदान’ विषय पर दिनांक 23 जुलाई 2023 को रात्रि 8 बजे जांगिड़ ब्राह्मण समाज भवन, जवाहर नगर नीमच में व्याख्यान का आयोजन किया है,

जिसमें ख्‍यातनाम विचारक डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला जी, रतलाम अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे शिक्षक कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर संस्‍था द्वारा माल्‍यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। व्याख्यान और माल्‍यार्पण कार्यक्रम के संयोजक डॉ अक्षय राजपुरोहित रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक श्री राजपुरोहित व कृति के प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने शहर के सुधीजनों, साहित्‍य प्रेमियों व गणमान्‍य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्‍या में पहुंचकर माल्‍यार्पण कार्यक्रम एवं परिचर्चा को भव्‍यता व गरीमा प्रदान करेंगे।

Related Post