झांतला में जैन समाज के आव्हान पर सर्व समाज ने नगर बंद कर निकाली मौन रैली दिया ज्ञापन

एम डी मंसूरी July 20, 2023, 8:01 pm Technology

झांतला। कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में सकल दिगंबर जैन समाज झांतला द्वारा नगर बंद का आह्वान पर 20 जुलाई गुरुवार को सभी सर्व समाज ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर जैन समाज के आह्वान को अपना समर्थन दिया।

जैन समाज द्वारा आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज झांतला ने जन आक्रोश मोन रैली पूरे गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ अपना विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद मंदिर प्रांगण में सभा का विसर्जन किया। उसके ठीक बाद में समाज के नगर के युवा साथियों ने वाहन रैली के रूप में सिंगोली पहुंच कर सिंगोली समाज के साथ जन आक्रोश रैली में शामिल होकर तहसीलदार को ज्ञापन डीएम के नाम सोपा।

Related Post