Latest News

12 अगस्त को नीमच जिले मे होगा रक्तदान महोत्सव, जिले से 5000 युनिट रक्तदान का लक्ष्य

प्रदीप जैन July 13, 2023, 7:28 pm Technology

एक युनिट रक्तदान से चार जिन्दगी बचा सकते है हम - कलेक्‍टर दिनेश जैन रिपोर्ट प्रदीप जैन सिंगोली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने डोम मे आगामी 12 अगस्त को नीमच जिले मे आयोजित रक्तदान महोत्सव को लेकर एक आवश्यक बैठक दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुई। बैठक मे जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एसडीएम शिवानी गर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए।

आयोजित बैठक मे नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ सहित सभी पार्षद गण एवं नगर के अनेक समाजो के अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक सहित आसपास क्षैत्र की पंचायतो के सरपंच भी उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अगस्त को नीमच जिले मे रक्तदान महोत्सव मनाए जाने को लेकर सामाजिक संगठनो एवं आम नागरिको से चर्चा एवं अधिक से अधिक रक्तदान सिंगोली क्षैत्र से हो इसकी तैय्यारी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई जिसमे सिंगोली से 500 युनिट तथा नीमच जिले से 5000 युनिट रक्तदान का लक्ष्य तय किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्‍टर जैन ने बताया की हमारे देश मे रक्त की बहुत कमी है जिसके कारण हर वर्ष हमारे यहां दस लाख लोग रक्त के अभाव मे दम तोड़ देते है। इसलिए हमे जागरूक होकर अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकी हमारे रक्तदान से अनेक जिन्दगियो को बचाया जा सके। जैन ने यह भी कहा की एक युनिट रक्तदान से चार जिन्दगी बचा सकते है। इसलिए हमे आने वाले 12 अगस्त को रक्तदान महोत्सव मनाते हुए हमारे जिले से 5000 युनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखना है। जिसमे सिंगोली क्षैत्र से 500 युनिट रक्तदान होना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम शिवानी गर्ग, ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर डाक्टर राजेश मिणा, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, उज्जवल भारत अभियान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, पूर्व सांसद प्रतिनिधी राजकुमार मेहता, मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष भंवरलाल कछाला, दिगंबर समाज के निर्मल खटोड़, अंजुमन कमेटी सदर रईसुद्धीन पठान, पार्षद लताशर्मा, टीम जीवन दाता के सोनू धाकड ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन शंकर गिर रजनाती ने किया ओर आभार उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने प्रकट किया।

Related Post