चल्दू सोसाइटी के प्रबंधक पर शासकीय भुमि पर अतिक्रमण की शिकायत

दुर्गाशंकर लाला भट्ट July 12, 2023, 6:54 am Technology

जीरन। आज दिनांक 11 जुलाई मंगलवार को जन सुनवाई मे श्रीमान कलेक्टर महोदय को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित चल्दू के प्रबंधक मांगू सिंह पिता भीम सिंह राजपूत निवासी चल्दु पर शासकीय भूमि पर कब्जा व अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है दिनांक 11 जुलाई मंगलवार को जन सुनवाई में प्रबंधक मांगू सिंह पिता भीम सिंह राजपूत निवासी ग्राम चंल्दू में पटवारी हल्का नंबर 21 सर्वे नंबर 1524/1 पर 0.72 हैक्टेयर व सर्वे नंबर 1654 पर 0.22 हैक्टेयर (लगभग 4-5 बीघा) पर प्रबंधक के द्वारा अवैध कब्जा व अतिक्रमण किया हुआ है, इनके द्वारा शासकीय भूमि पर कई वर्षों से खेती की जा रही है, इसी मामले को लेकर तत्काल भु-माफिया के ऊपर निष्पक्ष रुप से जांच करके इसके खिलाफ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व कब्जा करने के आरोप में इनको निलंबित करके प्रकरण दर्ज किया जाए इससे पहले भी कई ग्रामीणों के द्वारा प्रबंधक पर किसानो व मजदुरो के साथ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी प्रशासन की योजनाओं में कमीशन खोरी के कई आरोप भी लगाए गए हैं जिसकी जांच अभी जारी है एक शासकीय कर्मचारी होते हुए इस तरह से शासन को चुना लगा रहे हैं उक्त आरोप शिवनारायण पिता मांगीलाल गुर्जर ने जिला कलेक्टर के सामने जनसुनवाई में लगाएं हैं और कहा है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, और पहले लगाए गए भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी आदि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Related Post