Latest News

नीमच फिर हुआ गौरवान्वित, कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे इंदौर में स्वर्णाक्षर सम्मान सम्मानित

Neemuch headlines July 12, 2023, 6:52 am Technology

नीमच। देशभर के काव्य मंचों पर अपनी काव्य शैली से नीमच का गौरव बढ़ाने वाली कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे को मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुंवर बेचैन स्मृति न्यास ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्वर्णाक्षर सम्मान प्रदान किया गया है। कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष के निमित्त इंदौर प्रेस क्लब के सभागार में यह भव्य समारोह आयोजित किया गया। फ़िल्म केरला स्टोरी के पटकथा लेखक, ख्यात कलमकार मुस्कान भारतीय, नरेंद्रपाल जैन, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी सहित विख्यात हस्तियों के हाथों डॉ. प्रेरणा को यह सम्मान प्रदान किया गया।

आरम्भ में स्वागत उद्बोधन डॉ. अर्पण जैन अविचल ने दिया। इस अवसर पर पटकथा लेखक सुर्यपाल सिंह सहित अतिथियों और वक्ताओं ने वर्तमान परिवेश के साहित्य, लेखन आदि पर विस्तार से संवाद किया। समारोह में देश प्रदेश के चुनिंदा कवियों को अक्षर दीप सम्मान से सम्मानित किया गया। नवोदित कवियों द्वारा काव्यपाठ भी किया गया। संचालन मिष्ठी अरुण ने किया, आभार गौरव साक्षी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. पद्मा सिंह, माया बदेका, डॉ. रविन्द्र पाठक, मुकेश तिवारी, डॉ. दीप्ति मसंद, जयसिंह रघुवंशी, अमित अभ्यंकर सहित साहित्य एवं कला जगत की हस्तियां मौजूद रहीं।

Related Post