Latest News

शासकीय आर वी महाविद्यालय मनासा में सॉर्ट फायरिंग रेंज का लोकार्पण, जनभागीदारी समिति से प्रस्तावित एन सी सी केंडेट्स के लिए फायर रेंज बनाने वाला जिले का पहला महाविद्यालय

Neemuch Headlines July 8, 2023, 4:31 pm Technology

मनासा। दिनांक 8 जुलाई 2023 शनिवार को प्रातः 10:30 बजे शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में जनभागीदारी समिति द्वारा प्रस्तावित नवनिर्मित चांदमारी (सॉर्ट फायरिंग रेंज) का लोकार्पण विधायक अनिरुद्ध माधव मारु के द्वारा सम्पन्न हुआ।

विधायक जी ने लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि एन सी सी केडेट्स के लिए फायरिंग रेंज की सुविधा देने वाला यह जिले का प्रथम महाविद्यालय बन गया है।

इससे जिले के एन सी सी के कैडेट्स की फायरिंग के लिए सी आर पी एफ की रेंज पर निर्भरता समाप्त हो गयी जाएगी। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन सोनी, सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल, 5 एम पी स्वतंत्र कम्पनी के कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान, एन सी सी अधिकारी डॉ जी के कुमावत, अभाविप भाग संयोजक स्नेह सारडा, नगर मंत्री अनिकेत झंवर, शुभम ग्वाला, अनिष्क कासट, अक्षत झंवर उपस्थित थे, साथ ही जिले के बेस्ट 18 फ़ायरर महाविद्यालय के कैडेट्स भी मौजूद थे।

समारोह के पश्चात कैडेट्स ने फायरिंग प्रेक्टिस भी की।

Related Post