Latest News

लाडली बहना सेना का गठन, बैठक में हुई ये ख़ास बातें

विनोद सावला July 7, 2023, 8:17 pm Technology

हरवार। ग्राम पंचायत हरवार की आंगनवाड़ी केंद्र 1-2-3 पर लाडली बहना सेना का गठन किया गया जिसकी बैठक का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र नंबर दो पर रखा गया बैठक में 23 से 60 वर्ष आयु की लाडली बहनो ने भाग लिया बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मीणा ने बताया कि सभी बहनों को समझाया गया कि जो लाडली बहना योजना की राशि शासन द्वारा दी जा रही है। उसका अपने लिए सदुपयोग किया जाना चाहिए इस मौके पर शासन की छोटी-छोटी योजनाओं को बारीकी से समझाया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ घरेलू हिंसा समाज में फैली हुई कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा बाल विवाह भ्रूण हत्या पर विस्तार से समझाया साथ ही लड़के लड़की में किसी प्रकार का भेदभाव ना हो ऐसा ध्यान रखा जाए वहीं शासन की योजनाओं में हमेशा भागीदारी हम महिलाओं की भी पूरी रहे कई जानकारियां प्रदान की लाडली बहना सेना सदस्यों को बताया गया की अन्य सभी लाडली बहनों को शासन की योजनाओं के लिए प्रेरित कियाजाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता शर्मा सुशीला मीणा विष्णु अहिरवार आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित रही।

Related Post