Latest News

सिंगोली मे 15 अगस्त का सार्वजनिक समारोह कहां होगा आयोजित ?, पूर्व के समारोह स्थल पर बन रहा है सीएम राईज स्कूल

प्रदीप जैन July 5, 2023, 8:58 pm Technology

 सिंगोली। नगर मे इस बात को लेकर चर्चा आम हे की इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाला सार्वजनिक समारोह कहा आयोजित होगा? क्योंकि विगत वर्षो मे नगर के राष्ट्रीय सामाजिक या धार्मिक बडे आयोजन जिस बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर आयोजित होते आए उस स्थान पर मध्यप्रदेश सरकार की महती योजना सीएम राईज स्कूल भवन का काम प्रगति पर है। ऐसी दशा मे नगर मे होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए कोई स्थान नही है विषय एवं समस्या को ध्यान मे रखते हुए स्थानीय नगर परिषद ने जिला प्रशासन एवं शासन से नये खेल मैदान एवं सार्वजनिक कार्यक्रमो हेतू भूमि आवंटन की मांग की इस पर जिला प्रशासन ने नगर परिषद को इसके लिए मांग अनुसार भूमि का आवंटन कर दिया है। परन्तु जिस भूमि का आवंटन नगर परिषद को सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए हुआ वह भूमि वर्तमान मे उबड़ खाबड़ होकर कार्यक्रम होने की स्थिति मे नही है। इस बात को लेकर नगर के नागरिको मे तरह-तरह की बाते हो रही है कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस का सार्वजनिक समारोह कहां आयोजित होगा साथ ही कुछ दिनो बाद नवरात्री और दशहरा पर्व भी आ रहे है जो कहा मनाए जाएगे? यह सब बाते आम जन के बीच चिन्ता एवं चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगो का कहना यह भी है की आने वाले दिनो मे विधानसभा चुनाव सिर पर है और चुनाव को लेकर आचार संहिता लगना भी तय है। ऐसी स्थिति मे नया कोई काम हो नही पाएगा इसलिए विषय की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नगर परिषद के जिम्मेदारो को ओर क्षैत्रिय विधायक एवं केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को इस विषय पर गंभिरता से ध्यान देना चाहिए। नगर मे इस समय सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए कोई स्थान नही है जहा नगर का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हो सके। नगर की जनता मांग करती हे की शीघ्र ही नगर मे खेल एवं सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए एक सुन्दर ग्राउंड तैय्यार हो ओर आने वाला स्वंतत्रता दिवस उसी ग्राउंड पर मनाया जाए इसके लिए नगर परिषद शासन प्रशासन से बजट स्वीकृत करवा कर जल्द ही नगर को नए मैदान की सौगात दे ऐसी अपेक्षा नगर की जनता रखती है।

इनका कहना :-

नगर परिषद को शासन की ओर से खेल एवं सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए भूमि आवंटन हो गई है शीघ्र ही खेल मैदान एवं सार्वजनिक समारोह के लिए मैदान तैयार किया जावेगा।

- सुरेश जैन भाया, नगर परिषद अध्यक्ष सिंगोली।

Related Post