Latest News

खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित, जिले के ये अधिकारी रहे मोजुद

Neemuch headlines July 5, 2023, 8:54 pm Technology

नीमच। खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) की Fostac योजना के अंतर्गत आज नगर पालिका टाउन हॉल दशहरा मैदान में श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला नीमच के मार्गदर्शन में Fostac अधिकृत ट्रेनर श्रीमती अस्मिता ठवकर ने एवं मोबलाइजेशन मैनेजर श्री अनुज सक्सेना एवम सहायक मेनेजर हरिओम सूर्यवंशी द्वारा खाद्य व्यापारियों का खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिसमे 270 व्यापारीयो ने Fostac प्रशिक्षण प्राप्त किया।। जिसमे सभी व्यापारियों ने हिस्सा लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के सभी कानूनों प्रावधानों की जानकारी प्राप्त की। एफएसएसएआई द्वारा अब संचालकों को खाद्य सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में एक बार ऑफलाइन ट्रेनिंग प्राप्त करने के निर्देश दिए है।यह ट्रेनिंग Fostac प्रोग्राम इंपैनलड एजेंसी ग्लोबल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कल दिनांक 06.07.23 को मनासा में आयोजित की जायेगी। यह प्रशिक्षण सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिऐ आवश्यक प्रशिक्षण है।। वे व्यापारी जिन्होने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है वे आवश्यक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करे।। व्यापारीयों ने ट्रेनर श्रीमति अस्मिता ठवकर जी से अपने व्यापार से सम्बंधित कई प्रश्न भी पूछे जिस पर ट्रेनर मैडम ने व्यापारियों के सभी सवालों का जवाब देते हुए FSSAI के सभी नियमों का पालन करने हेतु व्यापारीयों से अपील की।

इस मौके पर नीमच विधान क्षेत्र के विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार की के विशेष आतिध्य में, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति चोपड़ा, सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ, FSSAI अधिकृत ट्रेनर श्रीमति अस्मिता ठवकर, मॉबलाइजेशन मैनेजर अनुज सक्सेना, सहायक मैनेजर हरिओम सूर्यवंशी, टीम सदस्य महेश मकवाना, राहुल मोदी एवम समस्त व्यापारी मौजूद रहे।।

Related Post