Latest News

सुप्रभ सागर जी एवं दर्शित सागर जी महाराज का चातुर्मास सिंगोली मे, मुनिश्री ससंघ का ध्वजारोहण एवं कलशारोहण के साथ विधि-विधान पूर्वक चातुर्मास हुआ आरंभ

प्रदीप जैन July 3, 2023, 6:09 am Technology

सिंगोली। नगर मे दिगंबर संतो के चातुर्मास को लेकर ध्वजारोहण एवं कलशारोहण कार्यक्रम से एक त्योहार सा वातावरण नजर आया। नगर के असीम पूण्योदय से दिगंबर जैन श्री संघ मे 17 वर्षो के बाद मेवाड़ प्रान्त की धर्म नगरी सिंगोली मे परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज की परम्परा के पंचम पट्टाधीश राष्ट्र गौरव वात्सल्य वारिधि तपोनिधी आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के सुशिष्य मुनिश्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 दर्शित सागर जी महाराज का भव्याति भव्य पावन वर्षायोग मिला।

वर्षा योग के लिए दिनांक 2 जूलाई रविवार को ध्वजारोहण एवं कलश स्थापना का कार्यक्रम गुरूदेव सुप्रभ सागर जी महाराज एवं दर्शित सागर जी महाराज श्री के आशीर्वाद से हुआ जिसमे ध्वजारोहण भगवती लाल कैलाश चंद पारस कुमार सुरेश कुमार सुनिल कुमार राहुल कुमार मोहिवाल परिवार द्वारा किया गया.

तत्पश्चात चित्र अनावरण लादुलाल अशोक कुमार हितेश कुमार ठग थडोद एवं एवं दीप प्रज्वलन पारस कुमार अंकित कुमार हरसौरा के हाथो से हुआ कार्यक्रम के दौरान खरगोन खंडवा से आये सुप्रभ सागर जी महाराज के परिजनो,युवा परिषद,विज्ञान वर्धिनी महिला मंडल सुजान महिला मंडल जाग्रति महिला मंडल बालिका मण्डल द्वारा आरती की गई एवं श्री दिगंबर जैन श्री संघ द्वारा मुनिद्वय को श्रीफल भेंटकर चातुर्मास की विधिवत घोषणा करने का निवेदन किया.

इस पर गुरूदेव ने समारोह के बीच चातुर्मास की विधिवत घोषणा की। उपरोक्त वर्षा योग का कलश स्थापना एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन दिनांक 2 और 3 जूलाई को आयोजित है। कार्यक्रम मे रविवार सुबह 6-30 बजे श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा, 7-30 बजे पूजन विधान मुनिद्वय के मंगल प्रवचन हुए दोपहर 1-15 से मुख्य कलश स्थापना समारोह शुरू हुआ जो देर शाम तक चला जिसमे चातुर्मास के मुख्य कलश से लेकर सात कलशो की बोली लगाई जिससे समाज मे लगभग 40 लाख रुपए आए बोली मे भक्तो ने बढ़चढ़कर भाग लिया चातुर्मास स्थापना के मुख्य कलश स्थापित करने का सौभाग्य चान्दमल पुष्पेन्द्र कुमार पिन्टु कुमार बगड़ा परिवार को मिला उसके अलावा 6 और कलशो की ओर बोली लगाई गई.

जिसका सौभाग्य कलादेवी सुश्री सुरभी मोहिवाल परिवार, कैलाश चंद्र सौरभ कुमार बगड़ा परिवार, प्रेम चंद लोकेश कुमार लक्ष्य कुमार साकुण्या परिवार, राजेश कुमार विकास कुमार आशीष कुमार अर्पित कुमार ठोला परिवार,सुरेश जैन भाया बगड़ा परिवार, लादुलाल अशोक कुमार हितेश कुमार ठग परिवार थड़ौद वाले को मिला श्री संघ द्वारा सभी बोली लेने वाले सौभाग्यशाली भक्तो का बहुमान किया गया।

आज के इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज ने कहा की हम भाग्यवान है जो हमे मनुष्य भव प्राप्त हुआ है इस जिवन को सार्थक करने के लिए जितने पूण्य कमाना हो कमालो पिछे रह जाओगे तो समय तो निकल रहा है जो लौटकर आनेवाला नही है।

सभा मे दर्शित सागर जी महाराज ने भी बोलते हुए कहा की चातुर्मास कराना कोई बड़ी बात नही पर चातुर्मास करवा कर अपने आप को धर्म की राह पर चलाये इसी से चातुर्मास करवाना सार्थक होगा ओर वही बड़ी बात होगी । कार्यक्रम के दौरान निर्मल खटोड़ पुष्पेन्द्र बगड़ा नेहा साकुण्या प्रतिभा ठोला ने अपने विचार व्यक्त किए। श्री दिगंबर जैन श्री संघ ने बाहर से पधारे सभी आगुतंक अथितियो का शाल श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए मोनिका जैन नायब तहसीलदार रतनगढ नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया सहित खरगोन खंडवा इन्दौर भोपाल उज्जैन मंदसौर नीमच जावद रतनगढ जाट बेंगू चेची कांकरियातलाई ठुकराई थड़ौद धनगांव भीलवाड़ा बिजौलिया आरोली सलावटिया डाबी कोटा रावतभाटा भैसरोड़गढ श्री पुरा बोराव आदी स्थानो के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन पारस जैन भोपाल एवं अभिषेक ठोला सिंगोली ने किया।

Related Post