Latest News

मुनिश्री ससंघ का पावन वर्षा योग 2023, कलश स्थापना एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन, विधि-विधान से होगा ध्वजारोहण

प्रदीप जैन July 1, 2023, 10:35 am Technology

सिंगोली। नगर के असीम पूण्योदय से दिगंबर जैन श्री संघ मे 17 वर्षो के बाद मेवाड़ प्रान्त की धर्म नगरी सिंगोली मे परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज की परम्परा के पंचम पट्टाधीश राष्ट्र गौरव वात्सल्य वारिधि तपीनिधी आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के सुशिष्य मुनिश्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 दर्शित सागर जी महाराज का भव्याति भव्य पावन वर्षा होने जा रहा है।

उपरोक्त वर्षा योग का कलश स्थापना एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन दिनांक 2 और 3 जूलाई को आयोजित है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के अनुसार दिनांक 2 जूलाई रविवार सुबह 6-30 बजे श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा, 7-30 बजे पूजन विधान मुनिद्वय के मंगल प्रवचन, दोपहर 1-15 बजे ध्वजारोहण ( पार्श्वनाथ जिनालय ) ध्वजारोहण कर्ता भगवती लाल कैलाश चंद पारस कुमार सुरेश कुमार सुनिल कुमार राहुल कुमार एवं मोहिवाल परिवार बोराव, 1-30 बजे चातुर्मास हेतू कलश स्थापना समारोह, मंगलाचरण,चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन,अर्ध्य समर्पण,पाद प्रक्षालन, शास्त्र दान, मंगल कलश स्थापना के पात्र चयन, चातुर्मास स्थापना विधि एवं मुनिद्वय के मंगल उद्बोधन, शाम 6-30 बजे आचार्य भक्ती एवं आरती, दिनांक 3 जूलाई प्रातःकाल 6-30 बजे श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा 7-30 बजे मंगलाचरण चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन, 7-45 गुरू पूजा एवं मुनिद्वय के पाद प्रक्षालन शास्त्र दान अर्घ्य समर्पण एवं मुनिद्वय का मंगल उद्बोधन, शाम 6-30 बजे आचार्य भक्ति एवं आरती का भव्य आयोजन होगा मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त आयोजन मे बतौर विशिष्ट अथिति के रूप मे केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन नायब तहसीलदार मोनिका जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम को लेकर समाजजनो मे अपार उत्साह होकर जोर-शोर से कार्यक्रम स्थल निर्ग्रन्थ सभागृह बापू बाजार को सजाने की तैय्यारी मे लगे हुए है। वर्षो बाद नगर मे दिगंबर संतो का चातुर्मास होने से नगर के नागरिको मे भी उत्साह का वातावरण है।

Related Post