Latest News

जावद वन विभाग की बडी कार्यवाही, जंगल से लकड़ियों की चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथो पकडा, खैर की लकड़ियों से भरा एक ट्रेक्टर किया जप्त

निर्मल मूंदड़ा July 1, 2023, 9:12 am Technology

रतनगढ़। वन विभाग के आला अधिकारियों को बहुत समय से सूचना मिल रही थी। कि क्षेत्र के जंगलों से अवैध रूप से लकड़ीयो को काट कर चोरी कर ले जाया जा रहा है। जिसे काफी समय से योजना बना कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। शुक्रवार की मध्यरात्रि में वन विभाग की टीम को खैर की लकड़ियों से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ने में बडी सफलता मिली।जिसमे जंगल से अवैध रूप से लकड़ियों को काट कर तस्करी करने वालों के विरुद्ध अंकुश लग सकेगा। विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला वन मंडलाधिकारी के निर्देशन मे विपुल प्रभात वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन मे अमरचंद सोलंकी डिप्टी रेंजर जाट,भंवरलाल धनगर वन रक्षक, विष्णु रावत वन रक्षक, लालुराम भील व जमनालाल सुरक्षा श्रमिक,वाहन चालक राहुल सोनी सहित वन विभाग जावद की सयुंक्त टीम के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।जिसमे रात्रि गश्त के दौरान काकरिया तलाई के पास जगपुर के जंगलों मे अवैध रूप से खैर की लकड़ियों को काट कर परिवहन कर ले जाते हुए पाए जाने पर

1 महिन्द्रा ट्रैक्टर क्रं. आर.जे.-08, आर.- 2351 ट्राली सहित जप्त की। जिसमे खैर लकडी नग 15, 0.731 घन मीटर जप्त की गई। जिसकी अनुमानित किमत लगभग 35 हजार रुपये आंकी गई है।

इनका कहना है :-

वन परिक्षेत्र मे वन सम्पदा को नुकसान पहुंचा कर अवैध रूप से लकड़ीयो की चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी। - विपुल प्रभात वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद।

Related Post