नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत खेल प्रतिभा सम्‍मान समारोह आयोजित, खिलाडियों ने चित्रकला से बताया नशा जीवन का विनाश है

Neemuch headlines June 29, 2023, 3:06 pm Technology

नीमच। नशा मुक्‍त भारत अभियान के अंतर्राष्‍ट्रीय नशा निवारण सप्‍ताह अंतर्गत जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीणा के निर्देशन एवं उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग अरविन्‍द डामोर व नोडल अधिकारी जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा नशे के खिलाफ मिशन आगज के तहत कराते खिलाडियों का प्रतिभा सम्‍मान समारोह किलेश्‍वर मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यकम के अतिथि नीमच प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष एवं किलेश्‍वर मंदिर समिति उपाध्‍यक्ष श्री भूपेन्‍द्र गौड, सी.आर.पी.एफ के रिटा. डिप्‍टी कमांडेंट श्री दीपक थापा, दैनिक अग्निबाण व प्रदेश टाईम्‍स के जिला ब्‍यूरो चिफ श्री पवन शर्मा, कवियत्री श्रीमती स्‍नेहलतासिहं राजावत, कराते एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मीरा थापा, संस्‍था सचिव श्री तुषार पुरोहित मंचासिन थे। कराते खिलाडियों से अपनी आकर्षक चित्रकला का प्रदर्शन कर बताया कि नशा जीवन का विनाश है वहीं कवियत्री श्रीमती स्‍नेहलतासिहं राजावत एवं कोच रितिका राणा ने कविता के माध्‍यम से नशा के र्दुगुणो को बताया। स्‍वागत उदबोधन श्रीमती मीराथापा ने किया। अतिथी श्री भूपेन्‍द्र गोड ने खिलाडियों को बताया कि खिलाडियों से नशे से कोसो दूर रहना चाहिए एवं जीवन में कभी नशा करने की भी नहीं सोचना चाहिए क्‍योंकि छोटा सा नशा भी जीवन बर्बाद कर देता है साथ ही खिलाडियों को फास्‍टफूड एवं कोल्‍डड्रींक्‍स का सेवन भी नहीं करना चाहिए क्‍योकि इससे शरीर पर बुरा प्रभाव पडता है और शरीर दुर्बल हो जाता है, नशे के कई खिलाडियों का जीवन बर्बाद हो चुका है।

श्री दीपक थापा मार्गदर्शन देते हुए कहा कि खिलाडियों को हमेशा फीट एवं स्‍वस्‍थ रहना चाहिए, यदि आपके परिवार में ाी कोई भी नशा करता है तो आप उन्‍हे नशा छोडनें के लिए मनायें, हम नशा नहीं करते किंतु हमारे आसपास कोई नशा करता है तो हम पर भी उसका प्रभाव पडता है। सभी अतिथियों द्वारा खेल प्रतिभा सम्‍मान अंतर्गत सभी कराते खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्‍टों प्रदान कर उनका सम्‍मान किया एवं उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाऐं प्रेषित कर नीमच को नशामुक्‍त बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की अपील की। संचालन एवं आभार पवन कुमरावत ने किया।

Related Post