दिगम्बर संत सुप्रभ सागर जी महाराज एवं दर्शित सागर जी महाराज का ससंघ हुआ सिंगोली नगर मे ऐतिहासिक एवं भव्य मंगल प्रवेश, 18 वर्ष बाद मिले चातुर्मास से नगर मे जबरदस्त हर्ष की लहर

प्रदीप जैन June 24, 2023, 11:24 am Technology

सिंगोली। नगर के पूण्योदय से 18 वर्ष बाद दिगंबर संतो का चातुर्मास होने से नगर मे जबरदस्त खुशी के वातावरण के बीच दिगंबर संतो का नगर मे शनिवार सुबह ऐतिहासिक एवं भव्य मंगल प्रवेश हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार नगर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षा प्राप्त व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज का 2023 का मंगल चातुर्मास नगर के अहोभाग्य से मिला है।

मुनिश्री ससंघ का ऐतिहासिक एवं भव्य मंगल प्रवेश शनिवार को प्रातः काल धनगांव की ओर से हुआ। प्रवेश को लेकर समाजजनो ने नगर को दुल्हन की तरह सजाया और जगह जगह तोरण द्वारा लगाते हुए चौराहे चौराहे पर रांगोली बनाई गई तथा गुरूदेव का अनेक स्थानो पर समाज के महिला पुरूषो ने पदपक्षाल कर आशिर्वाद लिया।

प्रवेश को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए युवक युवतियो ने बनाई विशेष टीमे :-

प्रवेश को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवाओ की बुलेट टीम,घोड़े पर धर्म ध्वजा लिये युवा, साफे बांधे युवतियो की लेजिम टीम, सतरंगी बहु मंडल, महिला मंडल,श्वेत वस्त्रो मे युवा मंडल एवं समाजजनो की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

प्रवेश के दौरान आसपास क्षैत्र झांतला,थड़ौद, धनगांव, बोराव, ठुकराई,बिजोलिया, सलावटिया सहित अनेक स्थानो के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे। गुरूदेव ने नगर मे भ्रमण करते हुए दिगंबर जैन मंदिर मे चातुर्मास हेतू मंगल प्रवेश किया।

जहां आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री सुप्रभ सागर महाराज एवं दर्शित सागर जी महाराज ने उपस्थित समाज जनो को चातुर्मास मे अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने की बात कही।

धर्म सभा के पश्चात सामुहिक गौतम प्रसादी का कार्यक्रम हुआ जिसके पूण्यार्जक पारस कुमार पवन कुमार पंकज कुमार अंकित कुमार हरसौरा परिवार रहा।

Related Post