दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण रथ पहुंचा गांव -गांव और साथ में चला नशा मुक्त भारत अभियान

Neemuch Headlines June 23, 2023, 9:44 am Technology

नीमच। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच के द्वारा दिनांक 22 जून 2023 को कलेक्टर दिनेश जैन रेडक्रास प्रशासक एडीएम सुश्री नेहा मीणा और सहायक प्रशासन डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना के मार्गदर्शन में दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण रथ को मनासा जनपद पंचायत और मनासा तहसील के ग्राम भाटखेड़ी बालागंज जमुनिया रावजी उचेड में दिव्यांग जनों को उनके घर पर जाकर उन्हें उपकरण प्रदान किए गए।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधीश एडीएम मैडम और डिप्टी कलेक्टर मैडम के मार्गदर्शन में गांव-गांव में दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण वितरित किये गए एवं नशा मुक्त भारत अभियान भी चलाया गया। जिसमें ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति से संबंधित पर्चे वितरित किए गए नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई और टेंपलेट चिपकाए गए तथा नशा मुक्ति केंद्र की जानकारी दी गई।

जिसमे 15 व्हीलचेयर,10 छड़ी ओर 05 अंधत्व छड़िया वितरित की गई। दिव्यांग रथ के साथ मे जिला दिव्यांग पुनर्वास नीमच के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर, नशामुक्ति केंद्र प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सुनील तिवारी, परामर्शदाता जीवन तिवारी, मुकेश शर्मा आदि मोजुद रहे।

Related Post