स्वच्छता मिशन के तहत सीएमओ में किया नगर भ्रमण, साफ सफाई व्यवस्था के साथ दिए ये निर्देश

विनोद पोरवाल June 23, 2023, 9:33 am Technology

कुकड़ेश्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं रखने के लिए स्वच्छता भ्रमण दल बनाकर नियमित नगर के प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर भम्रण कार्य चल रहा है।

इसी के तहत नगर की मुल भूत सुविधा व आमजन की समस्या के साथ ही साफ सफाई व्यवस्था की देखरेख के लिए में स्वयं भी नित्य नगर भ्रमण कर रहा हूं आज वार्ड एक से पांच तक के मुख्य चौराहे व गलियों में साफ सफाई देखी साथ ही आमजन व होटल व्यवसायियों, किराना, साग सब्जी वालों को भी निर्देश दिए कि कुडा कड़कट, पोलिथीन, डिस्पोजल रोड़ पर ना डाले डस्ट बिन रखें साथ ही प्रतिबंधित पोलिथीन डिस्पोजल का उपयोग नहीं करें समझाईश देने के बाद अगर नहीं माने और साफ सफाई व्यवस्था बिगाड़ी तो चालानी कार्रवाई भी की जायेगी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने नगर की जनता से अपील की नगर को स्वच्छ सुंदर बनाएं रखें स्वच्छता ही स्वस्था है। उक्त अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण के कर्मचारी, दरोगा, मेट, सफाई कर्मी भी साथ थे।

Related Post