नवोदय विद्यालय रामपुरा हेतु विद्यासागर पब्लिक स्कूल भाटखेड़ी से 4 छात्र/छात्राओ का कक्षा 6टी में चयन

मंगल गोस्वामी June 23, 2023, 9:24 am Technology

मनासा! समीपस्थ 03 किलोमीटर दूर गांव भाटखेड़ी जो कि शिक्षा का गढ़ माना जाता है साथ ही खेल में भी इस गांव से प्रतिभाएं निखरती है एक ओर गांव #भाटखेड़ी गाँव हर जगह हर क्षेत्र में नित नए आयाम के लिए जाना जाता है वहीं ये गाँव आधुनिकता के इस दौर में सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोए रखता है। आज का दौर जिसमें हर कोई सिर्फ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे दौर में विद्यासागर पब्लिक स्कूल शिक्षा के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करते हुए नित नए मुकाम हासिल कर रहा है। 

इसी कड़ी में गांव के विद्या सागर पब्लिक स्कूल भाटखेड़ी के प्राचार्य दुर्गेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ही दिनों पहले विद्यालय की एक बालिका अक्षरा मोदी पिता घनश्याम मोदी निवासी पड़दा ने 10वी बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में जिले की प्रावीण्य सूची में चौथा व मनासा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया उसी श्रृंखला में आज विद्यासागर स्कूल के ही चार बच्चें, सिद्धार्थ पिता चमनलाल प्रजापति निवासी पिपलिया नाथावत, यशश्वी पिता सुनील मालवीय (खाती) निवासी पड़दा, प्रतिष्ठा पिता अविनाश जोशी निवासी भाटखेड़ी,भावेश पिता दिनेश पाटीदार निवासी भाटखेड़ी ने कक्षा 6टी में नवोदय विद्यालय रामपुरा में चयनित होकर विद्यालय सहित माता-पिता व गांव को भी गौरवान्वित किया है। ये छात्र/छात्रा, अभिभावक व विद्यालय परिवार सभी के लिए अत्यन्त खुशी का क्षण है।

विद्यालय के संचालक केशुराम पाटीदार, कमलेश पाटीदार, विनोद पाटीदार, प्राचार्य दुर्गेश धनगर ने अभिभावक, छात्र/छात्राओं और विद्यालय परिवार को बधाई दी और छात्र/छात्राओ के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Post