21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, आयोजन की सभी तैयारिया पूर्ण, अधिकारियो ने कही ये बात

Neemuch headlines June 18, 2023, 9:04 pm Technology

नीमच। 21 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है। जिला योग प्रभारी शबनम खान ने नीमच हेडलाइंस को बताया कि हम सब योग को अपनाएं तो निश्चित रूप से स्वास्थ्य पर व्यय बजट विकास कार्यों में लगेगा। इसलिए हम सब की यही जिम्मेदारी बनती है कि स्वास्थ्य रक्षा हेतु योग जैसी विधा को अपनाकर स्वयं स्वस्थ रख कर दूसरों को भी स्वस्थ कर सकते हैं l इसलिए हम सबको 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षित योग शिक्षक जिला योग प्रभारी शबनम खान, श्यामलाल मालवीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सामूहिक योग कराए जाएगा उसमें आप सभी सहभागी रहेंगे। वही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 21 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वर्षों की भांति वृहद पैमाने पर आयोजित कर मनाया जाएगा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास में योग जरूरी है।

21 जून 2023 को सभी शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक हाई स्कूल उच्च माध्यमिक शालाओं में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। सामूहिक योग दिवस में कक्षा 7 से 12वीं कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा स्टाफ सामूहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे l जिला योग प्रभारी शबनम खान ने बताया कि योग शारीरिक एवं आत्मिक किया है जिसका किसी धर्म अथवा पथ से कोई संबंध नहीं है यह सामूहिक योग प्रदर्शन पूर्णतः स्वैच्छिक है l किंतु इस कार्यक्रम में समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में इसे आवश्यक रूप से आयोजित किया जाना है।

जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने कहा की 21 जून 2023 अंतरराष्ट्रीय योग अभ्यास का समय प्रातः 7:00 से 7:45 तक रहेगा। योग दिवस पर जिला विकासखंड एवं जिला पंचायत महाविद्यालय उच्च शिक्षा चिकित्सा तकनीकी शिक्षा आयुष विभाग नर्सिंग पशु चिकित्सा कृषि /शिक्षा/पॉलिटेक्निक आईटीआई एवं समस्त संस्थाओं के विद्यार्थी भाग लेंगे।

साथ ही योग संस्थान एनसीसी एन एस एस पुलिस कर्मियों विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं शासकीय सेवकों स्वयंसेवी संगठन वाणिज्य एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों की सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

Related Post