वनरक्षक को फोन पर, गाली गलौज करने और धमकाने के मामले में डीकेन चोकी पर प्रकरण दर्ज

Neemuch headlines June 18, 2023, 6:21 pm Technology

नीमच। डिकेन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वन विभाग के सीमा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा वन विभाग की शासकीय भूमि पर पत्थर डालकर कब्जा कर लिया गया था।

डिकेन पुलिस चौकी में पदस्थ एसआई अर्पिता बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण करने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के वनरक्षक अशोक दास पिता गोवर्धन दास बैरागी जब उक्त अतिक्रमण की भूमि पर पहुंचे तब जयसिंह बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा को समझाइश दी गई कि उक्त भूमि वन विभाग की है आप यहां कोई निर्माण कार्य नहीं कर सकते इस बात को जयसिह बंजारा तो समझ गया लेकिन उनका पुत्र जो कि कहीं अन्यत्र बाहर निवास करता है ।

जिसका नाम किशन पिता जयसिह बंजारा है, ने उक्त वनरक्षक अशोक दास पिता गोवर्धनदास बैरागी को फोन पर गाली गलौज एवं धमकाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डराया धमकाया गया इस मामले में डिकेन पुलिस द्वारा किशन पिता जय सिंह बंजारा पर आईपीसी की धारा 506, 507, 186के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच अनुसंधान में लिया गया।

Related Post