नगर परिषद प्रांगण बना कबाड़ की दुकान जिम्मेदारों का नहीं है ध्यान, नगरवासी हो रहे लगातार परेशान

अभिषेक गुप्ता June 17, 2023, 8:46 pm Technology

रामपुरा। नगर परिषद प्रांगण में विगत 3 माह से कबाड़ की दुकान बना हुआ है जिस पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है प्रतिदिन नगर परिषद में नगर के नागरिक अपने समस्याओं को लेकर आते हैं नगर परिषद प्रांगण में संचालित होने वाला आधार सब सेंटर एवं रजिस्ट्री कार्यालय की वजह से भी नगर परिषद कार्यालय में प्रतिदिन रह वासियों क्षेत्र वासियों की भारी भीड़ नगर परिषद प्रांगण में नजर आती है, परंतु नगर परिषद द्वारा प्रांगण में छावदार वृक्ष के नीचे कबाड़ की दुकान लगा रखी है।

जिसके चलते नगर वासियों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है एवं अपने वाहन भी भीषण गर्मी में धूप में खड़े रखने पड़ते हैं मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 माह से नगर परिषद प्रांगण में वेस्ट मटेरियल लोहा पाइप सहित लोहा कबाड़ का अंबार नगर परिषद में लगा हुआ है उसके चलते नगर परिषद प्रांगण कबाड़ खाने की दुकान नजर आती है।

Related Post