Latest News

प्रदोष व्रत 2 या 3 मई कब? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Neemuch headlines May 3, 2023, 6:47 am Technology

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। वैशाख मास का अंतिम प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाएगा। कहते हैं इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की उपासना करने से व्यक्ति के सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। आइए जानते हैं इस बार कब है प्रदोष व्रत और इसका मुहूर्त कब से कब तक है।

प्रदोष व्रत की तारीख:-

इस बार प्रदोष व्रत 3 मई 2023 बुधवार के दिन रखा जाएगा। बुधवार के दिन प्रदोष व्रत होने से इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा। त्रयोदशी तिथि का आरंभ 2 मई रात में 11 बजकर 17 मिनट से होगा और अगले दिन 3 मई तक रहेगी। इसलिए 3 मई को उदया तिथि में त्रयोदशी व्रत 3 मई को रखा जाएगा।

प्रदोष व्रत का मुहूर्त और महत्व:-

वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 2 मई 2023 में रात 11 बजकर 17 मिनट से होगा और तिथि का समापन 3 मई 2023 की रात को 11 बजकर 49 मिनट पर होगा।

ऐसे में यह व्रत 3 मई बुधवार के दिन रखा जाएगा।

प्रदोष व्रत की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम में 6 बजकर 57 मिनट से लेकर 9 बजकर 6 मिनट तक रहेगा।

कहते हैं बुधवार का दिन प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति को बुध ग्रह से संबंधित दोष समाप्त हो जाते हैं।

प्रदोष व्रत के नियम:-

प्रदोष व्रत के दिन व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद भगवान शिव की

उपासना करनी चाहिए। जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। आप चाहें को फलाहार कर सकते हैं। साथ ही क्रोध करने से बचना चाहिए और अपने व्यवहार को ठीक रखना चाहिए। अपने मन में नकारात्मक विचार न आने दे। साथ ही इस दिन व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

साथ ही शाम के समय भगवान शिव की उपासना करने से पहले स्नान जरूर करना चाहिए। इसके बाद ही पूजा करनी चाहिए।

Related Post