Latest News

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें सरकार 1 वोट से सरकार बन सकती है तो 1 वोट से गिर भी सकती है प्रेस वार्ता में बोले कमलमुनि कमलेश

प्रदीप जैन March 31, 2023, 9:56 pm Technology

सिंगोली। शुक्रवार को स्थानक भवन पर राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश ने प्रेस वार्ता आयोजित करी जिसमें देश के ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बात करने के साथ गाय और गोशाला पर भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा जिंदा शेर पर सरकार हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं वही देश में पालतू पशुओ (गोमाता) पर लोग खंजर चला रहे हैं पालतू पशुओं पर खंजर चलाना परमात्मा पर चलाने के समान है नशा आतंकवाद से भी खतरनाक है हमें नशा मुक्ति अभियान पर प्राथमिकता देना चाहिए जिससे कि हमारी आज की युवा पीढ़ी नशा मुक्त हो सके समाज सेवा से जुड़ सकें आज गायों को सड़क पर प्लास्टिक की पालीथिन खाने को मिल गई है उनसे उनकी मौत हो रही है इसके लिए सरकार जिम्मेदार है स्वच्छता अभियान यहा फेल है हम सभी मार्बल से गाय बनाकर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं वही जीवित गोमाता कुछ नहीं कर रहे हैं ऐसा दोगलापन क्यों इसके लिए भी हम ही जिम्मेदार हैं।

गायों को चरने के लिए गोचर भूमि नहीं है उनकी जमीनों को भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है पत्रकारों ने गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को लेकर सवाल किया तो संत बोले की एक वोट से सरकार बन सकती है तो एक वोट से गिर भी सकती है भेजने का अधिकार तो बुलाने का भी अधिकार है गो माता को राष्ट्रीय पशु सरकार को घोषित करना चाहिए और यह सरकार तो गोमाता और राष्ट्रीय धर्म को निभाने वाली हे सरकार को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिए जिससे की समाज के निचले तबके तक वास्तविक व्यक्ति को वह लाभ मिल सके, देश में एक साथ सभी जगह चुनाव होना चाहिए जिससे की जनता और सरकार पर खर्च का भार ज्यादा न बड़े और उसका उपयोग वह अन्य विकास कार्यों पर कर सके, राजस्थान सरकार प्रत्येक गाय पर 40 रुपए खर्च कर रही हे ओर एमपी सरकार कुछ नही खर्च कर रही है आज प्रत्येक गांव में कांजी हाउस (गो माता आश्रय स्थल) बनना चाहिए, नारायण गोशाला कच्छाला को रिसर्च सेंटर बनाएंगे जिससे कि आने वाले समय में वहां पर और अच्छी सुविधाएं मिल सके और गाय के लिए साधन उपलब्ध मिल सके,,साथ ही जिस आश्रम में गाय नहीं वहा दान भी नही देना चाहिए।

नगरवासी सब मिल कर साथ रहे और त्योहार मिलकर मनाए तभी एकता और संगठन मजबूत बनेगा। इस अवसर पर पत्रकार मुकेश माहेश्वरी, सुनील नागोरी, हरीश शर्मा, अतुल मेहर, आजाद नीलगर सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post