विवाह की विकृतियां समाज के गरीब लोगों के लिए आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करती है - संत अनुजदास महाराज

Neemuch Headlines January 10, 2023, 8:12 pm Technology

कन्यादान के बाद माता को पुत्री के ससुराल मे हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से विवाह बंधन टुट रहे है सरवानिया महाराज। आजकल हमनें विवाह जैसे पवित्र बंधन की पंरपरा को विकृत कर दिया है। दिखावे के विवाह हमारी पहचान बन चुके है। पाश्चात्य जगत का अनुसरण आज हमारे समाज को किस मौड़ पर ले आया है। विवाह मे शराब और कबाब परोसा जाने लगा। विवाह से पहले विवाह योग्य वर व कन्या का भीतरी परिक्षण जरुर करें। माताएं बेटियों को संस्कार दे , वो दो परिवारों की जिम्मेदारी संभालने जा रही है। यह बात तिसरे दिवस की कथा मे रुपपूरा के पास रंकावली माता मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान संत अनुजदास महाराज ने कही। संत अनुजदास महाराज ने कहा कि विवाह की रस्म को विकृत कर दिया है तोरण के स्थान पर गजानंद जी की फोटो लगे तोरण द्वार पर लगाकर वर तलवार दिखाता है। दहेज प्रथा की आग मे न जाने कितनी बहन बेटियों को जला दिया है। जो परिवार कन्या पक्ष से दहेज की मांग करता है उसका सार्वजनिक तिरस्कार होना चाहिये। समाज के ऐसे नियम समाज के गरीब दुबड़े लोगों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करते है। आप जितना दान करसको उतना ही विवाह मे खर्च करों । दिखावे के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च कर पंरपरा मैली मत करों। आज तिसरे दिवस की कथा मे भगवान कपील का आगमन और शिव पार्वती विवाह से जुड़े प्रसंगों पर वर्णन और चर्चा की गई। राजस्थान मुंगाणा के महामण्डलेश्वर 1008 चेतनदास महाराज के आज्ञानुवर्ती संत अनुजदास महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने बड़ीसंख्या मे यंहा श्रृद्धालु पहुंच रहे है।

कथा प्रतिदिन प्रातः 11: बजे से शांयकाल 4: बजे तक प्रचलित होती है। इस अवसर पर ठा. तेजपाल सिंह चुण्डावत रुपपूरा, गजेंद्र सिंह राठौड़ रानीपुरिया, ठा. केलाश सिंह पंवार आंकली, प्रकाशचंद्र नपावलिया सरवानिया, मुकेश पाटीदार रूपपुरा, रामसिंह जाट धनराज पाटीदार, मुकेश जाट रूपपुरा, गोपाल पाटीदार , हीरालाल धनगर मैलानखेड़ा , मदनलाल जाट रूपपुरा , विजूबन्ना अहीर चौकानखेड़ा, जगन्नाथ पाटीदार रूपपुरा, भंवरलाल अहीर लालपुरा, ठा.गणपत सिंह आकली, गौतम लाल अहीर चौकानखेड़ा, अंबालाल जाट रुपपूरा, मुकेश जाट रूपपुरा, रतनलाल नरवरिया, अंबालाल जाट मोरवन , रामचंद्र अहीर चोकानखेड़ा, किशोर सिंह चुंडावत रूपपुरा, शोभाराम भट्ट आमली भाट, कैलाश मालू , कालूराम पाटीदार सरवानिया महाराज, रामलाल जाट मोरवन, बंसीलाल राठौर सरवानिया, शंभूलाल पाटीदार रुफपूरा, दिनेश पाटीदार रुपपूरा, शंभूलाल नागदा रूपपुरा, प्रकाश टेलर मोरवन, रामपाल जाट मोरवन, रामेश्वर बाहेती , जगदीश चंद्र मालू, रमेशचंद्र पलोड, दिनेश वीरवाल सरवानिया महाराज , सत्यनारायण सिंह पवार , शिव सिंह पवार आंकली, आसाराम गारियावास , गोवर्धन सिंह चुंडावत रूपपुरा डा. बाबुलाल नागदा रुपपूरा , ओमप्रकाश राव, दिनेशचंन्द्र राव आमलीभाट सहित बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से धर्मालु जन उपस्थित थे।आयोजन में भाजपा नेता समंदर पटेल ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

आयोजन का संचालन राजकुमार राव ने किया।

Related Post