नहीं रहे नागपलिका राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना शवयात्रा आज निज निवास से 11 बजे

Neemuch Headlines January 2, 2023, 9:50 am Technology

नीमच। अत्यंत के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय उदाराम चांदना के सुपुत्र एवं हमारे भाई साहब, चिरंजीव, टिक्कू चांदना के पिताजी एवं जय चांदना के ताऊ जी दिनेश चांदना राजस्व अधिकारी नपा नीमच का स्वर्गवास हो गया है।

जिनकी अंतिम यात्रा आज सोमवार को प्रातः 11 बजे निज निवास जे 25 इंदिरा नगर नीमच से शव वाहन द्वारा बस स्टैंड के पास नीमच सिटी रोड मुक्तिधाम पर ले जाई जाएगी।

शोकाकुल :-

राजेश, मनीष, पवन चांदना एवं समस्त चांदना परिवार नीमच।

Related Post