Latest News

गांव को नशा मुक्त व कुपोषण मुक्त बनाएंगे

Neemuch Headlines September 29, 2022, 8:20 pm Technology

नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नशा मुक्‍त भारत अभियान के अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत गुरू प्रसाद एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय विभाग एवं अति सीईओं जिला पंचायत अरविन्‍द डामोर एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्‍त भारत अभियान एवं जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था चाईल्‍ड रिलिफ मिशन फाउण्‍डेशन द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम बमोरी मैं नशा मुक्त भारत अभियान के के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया! नशे से दूर रहने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं संकल्‍प दिलाया गया।संस्था प्रधानाचार्य शिवनारायण पाटीदार ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि नशा जीवन का नाश है लोग नशा करते है और अपना व अपने परिवार का नाश करने लगते है।बच्‍चों को अपने घर के बड़ो को समझाना चाहिए कि नशा नहीं करें, यह हमारे भविष्‍य के लिए खतरनाक है। युवाओं को तो विशेष ध्‍यान रखना चाहिए एवं नशे से दूर रहना चाहिए तभी हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, बच्‍चों को सुपारी तक नहीं खाना चाहिए,सुपारी भी हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है। युवाओं व बच्चों को हमेशा सजग एवं सचेत रहना चाहिए किसी के बहकावें में आकर भी नशीले पदार्थो का उपयोग नहीं करें। पोषण माह के अंतर्गत संस्था ने कुपोषण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी नवनीत परमार, शिक्षक श्रीमती अंतिमबाला, रामचंद्र बामनिया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के नीतू सेन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पदाधिकारी अनूप चौधरी, किशोर बागड़ी आदि उपस्थित रहे।

Related Post