नीमच। ठंड के मौसम में जरूरतमंद बालिकाओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इनर व्हील क्लब ऑफ़ नीमच डायमंड द्वारा गोद लिए गए शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में गरम स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की समस्त छात्राओं को गरम स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की झलक दिखाई दी। यह सेवा कार्यक्रम क्लब की सक्रिय सदस्या अर्पिता निखिल जिंदल के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कहा कि इनर व्हील क्लब ऑफ़ नीमच डायमंड सदैव शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े सेवा कार्यों को प्राथमिकता देता आया है। बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु इस प्रकार के सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में क्लब की सचिव पायल गुर्जर एडिटर शिवांगी जैन, प्रियंका नागदा,जयंती एनिया,गौरी खंडेलवाल सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने सेवा भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय की प्राचार्या सहित सभी शिक्षिकाओं ने क्लब के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।