विकसित भारत–जी–राम–जी योजना की व्यापक जनजागरूकता हेतु

Neemuch headlines December 25, 2025, 3:55 pm Technology

मंदसौर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुकूल जैन ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित विकसित भारत–जी–राम–जी योजना के उद्देश्यों एवं प्रावधानों के संबंध में व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 26 दिसंबर 2025 को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष ग्रामसभा के आयोजन हेतु समस्त मैदानी शासकीय/पंचायत सेवकों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए जनपद पंचायत स्तर से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ग्रामसभा के दौरान विकसित भारत–जी–राम–जी योजना से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि ग्रामीणजनों को योजना के लाभ, उद्देश्यों एवं प्रावधानों की समुचित जानकारी प्राप्त हो सके।

Related Post