उपाध्याय परिवार द्वारा शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई

Neemuch headlines December 25, 2025, 5:10 pm Technology

नीमच। रेलवे पेंशनर्स संघ के वरिष्ठ अध्यक्ष वीरेंद्र शंकर उपाध्याय द्वारा उनकी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई उपाध्याय की षष्ठम पुण्य तिथि पर नागदा मेनारिया सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण नागदा द्वारा संचालित पैराडाइज स्कूल नीमच सिटी के समस्त विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। यह आयोजन नीमच सिटी स्थित सत्यनारायण मंदिर के नवनिर्मित हाल में किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर वीरेंद्र शंकर उपाध्याय, कैलाश व्यास तथा लक्ष्मीनारायण नागदा ने मातोश्री के समर्पण को याद करते हुए विद्यार्थियों को नियमित अध्यापन करने उपलब्धि हासिल कर परिवार, समाज, जिला, प्रदेश तथा देश का नाम ऊंचा करने का कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मधुर गीत भी प्रस्तुत किया। साथ ही रेलवे पेंशनर्स संगठन के सदस्यों ने भी देश प्रेम से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत किये। विद्यालय द्वारा वीरेंद्र शंकर उपाध्याय के हाथों से विद्यार्थियों को पुरस्कृत स्वरूप ट्राफिया प्रदान की गई। इस अवसर पर नागदा मेनारिया समाज के अनेक सदस्य गण, रेलवे पेंशनर्स संगठन के सदस्य गण, विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक गण उपाध्याय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post