हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विहिप का उग्र प्रदर्शन, पुतला फूँककर जताया आक्रोश

Neemuch headlines December 25, 2025, 5:01 pm Technology

नीमच। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने नीमच के फोर जीरो भारत माता चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से इस मामले में ठोस हस्तक्षेप की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ता भारी आक्रोश में नजर आए। हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो और कट्टरपंथ मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारों के साथ पूरा चौराहा गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, जो न केवल मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। केंद्र सरकार से कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग विहिप पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाया जाए ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ सख्त अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई के लिए पहल की जाए।

पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। पुतला दहन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, विभाग गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख दिनेश शर्मा, जिला सेवा प्रमुख संजय जी चौरसिया, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विनोद जायसवार, जिला सह गोरक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला, जिला बलो उपासना प्रमुख दिलीप ग्वाला, जिला पूजा अर्चक प्रमुख प. राम अवतार शर्मा, प्रखंड संयोजक पवन जायसवार, प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी, प्रखंड सेवा प्रमुख हरीश यादव, प्रखंड सह सेवा प्रमुख मांगीलाल मकवाना, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख राजू धनगर, बाबूलाल धाकड़, रवि परिहार सहित एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Post