Latest News

जन जागरूकता चेतना अभियान के तहत एमराल्ड अकैडमी की छात्राओं ने थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना

निर्मल मूंदड़ा September 29, 2022, 8:19 pm Technology

रतनगढ़। जन जागरूकता व चेतनता अभियान के तहत एमेराल्ड एकेडमी की छत्राओ ने पुलिस चौकी डीकेन मे बदमाशों से अनजान फोन कॉल कैसे बचना चाहिये और पुलिस की सहायता कैसे ले पुलिस केस काम करती है ये सीखा ओर छात्राओ के मन मे भी बहुत सवाल थे जिन्हें अर्पिता चौकी प्रभारी ने जानकारी दी मध्यप्रदेश मे अपराधो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष जनजागरूकता चेतना अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधिक्षक सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देश एवं जावद एसडीओ रामतिलक मालवीय, रतनगढ थाना प्रभारी आनंदसिंह के मार्गदर्शन मे डिकैन चौकी प्रभारी अर्पिता बोहरा, एएसआई निलेश सोलंकी की उपस्थिति मे एमराल्ड एकेडमी डिकैन की छात्राओं ने डिकैन पुलिस चौकी का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। इस अवसर पर मालखाना, बंदीगृह, थाना अधिकारी कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, विवैचना अधिकारी कक्ष, हथियारों के बारे मे, टीयर गैस, डायल 100 वाहन, थाने के कामकाज, बंदूक, रायफल, अपराधियों की धरपकड़ एवं एफआईआर की प्रक्रिया, अनजान फोन कॉल से कैसे बचना चाहिए, थाने में किस प्रकार से कार्य होता है एवं अपराधियों से कैसे सख्ती से निपटा जाता है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस की सहायता कैसे प्राप्त करें आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।इस दौरान छात्राओं ने चौकी प्रभारी से कई प्रकार के सवालों को पूछे जिसका चौकी प्रभारी अर्पिता बोहरा, सब इंस्पेक्टर निलेश सोलंकी ने संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया एवं छात्राओं को बताया कि पुलिस केवल आमजन की सेवा एवं सुरक्षा के लिए ही दिन रात कार्य करती है पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं पुलिस केवल अपराधियों गलत कार्य करने वाले लोगों पर ही सख्ति करती है। इस दौरान शिक्षक गण सोनू धाकड, थामस निनामा, कृष्णा सुथार, दीपिका जोशी, आयुषी मित्तल सहित विद्यालयीन छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Post