मंत्री ओम सखलेचा ने दिये अधिकारियों को निर्देश, नीट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलवायें

Neemuch Headlines September 28, 2022, 5:18 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के जावद विकासखण्‍ड के सरकारी स्‍कूलों के 16 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह एक उदाहरण है। नीट की परीक्षा में सफल हुए सभी 16 विद्यार्थियों को काउन्‍सलिंग में भाग लेने के लिए प्रेरित कर, उन्‍हे मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने का हर-सम्‍भव प्रयास करें। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को जावद में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक में कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल,एसडीएम राजेन्‍द्रकुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा, महाप्रबंधक उदयोग अमर‍सिंह मौरे, डीपीसी प्रलय उपाध्‍याय, व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मंत्री सखलेचा ने जिला शिक्षा अधिकारी से नीट परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि सफल सभी विद्यार्थियों को मिले, अंकों के आधार पर उन्‍हे, काउन्‍सलिंग में शामिल करवायें और प्रयास करें, कि नीट में सफल जावद क्षैत्र के सभी विदयार्थियों का मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश सुनिश्चित हो जाए। उन्‍होने निर्देश दिए, कि पात्र अनुसूचित जाति.अनुसूचित जनजाति. के विद्यार्थियों को पात्रतानुसार मेडिकल कॉलेज की फीस की प्रतिपूर्ति शासन की ओर से करवाई जाये। साथ ही अन्‍य योजनाओं में पात्र विद्यार्थियों को भी मेडिकल की पढाई के लिए फीस की व्‍यवस्‍था की जाये। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि यदि किसी विदयार्थियों को मेडिकल में दाखिला के लिए फीस की व्‍यवस्‍था नही हो पाती है, तो ऐसे विदयार्थियों के लिए वे भी अपने स्‍तर से प्रयास कर फीस भुगतान की व्‍यवस्‍था करेगें।

Related Post